विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

ना 10 करोड़ ना ही 20 करोड़, 10 मिनट के रोल के लिए इतनी मोटी फीस ले रहा है ये एक्टर, 64 साल की उम्र में बढ़ी डिमांड

आमतौर पर चंद मिनटों के लिए स्टार्स बहुत कम फीस चार्ज करते हैं. लेकिन साउथ के सुपर स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की कैमियो की फीस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. नंदमुरी बालकृष्ण तेलुगू सिनेमा का बड़ा और जानामाना नाम है.

ना 10 करोड़ ना ही 20 करोड़,  10 मिनट के रोल के लिए इतनी मोटी फीस ले रहा है ये एक्टर,  64 साल की उम्र में बढ़ी डिमांड
सिर्फ दस मिनट के रोल की करोड़ों में फीस ले रहे नंदमुरी बालकृष्ण
नई दिल्ली:

फिल्म स्टार अक्सर किसी फिल्म में कैमियो करते हैं. इसके पीछे का कॉन्सेप्ट ये रहता है कि उस फिल्म स्टार की पॉपुलैरिटी का फायदा फिल्म को मिल सके. आमतौर पर चंद मिनटों के लिए स्टार्स बहुत कम फीस चार्ज करते हैं. लेकिन साउथ के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की कैमियो की फीस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. नंदमुरी बालकृष्ण तेलुगू सिनेमा का बड़ा और जाना माना नाम है. जिसे सुनकर ही उनके फैन्स थियेटर तक खिंचे चले आते हैं. कहा तो ये भी जाता है कि फैन्स के लिए वो एक्टर नहीं एक इमोशन हैं. साउथ का ये सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग मूवी में जल्द ही कैमियो करने वाला है. दस मिनट के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने करोड़ों की फीस चार्ज की है. 

कैमियो की जबरदस्त कीमत

जेलर 2 वैसे ही बड़े सितारों से भरी हुई है, लेकिन नंदमुरी बालकृष्ण की इस फिल्म में एंट्री की खबर ही जबरदस्त बज बना रही है. उनका रोल इस फिल्म में सिर्फ दस ही मिनट का बताया जा रहा है. लेकिन ये एक एक मिनट करोड़ों रुपये का है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी सी देर के नंदमुरी बालकृष्ण 22 करोड़ रु ले रहे हैं. जी हां, अपने कानों या आंखों पर आप को यकीन न हो तो फिर से जान लें. नंदमुरी बालकृष्ण जेलर 2 में कैमियो के लिए 22 करोड़ रु. ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनका दस मिनट का कैमियो जबरदस्त एक्शन सीन होगा. 

रजनीकांत भी होंगे साथ

नंदमुरी बालकृष्ण के साथ इस कैमियो सीन में रजनीकांत भी साथ होंगे. इन दोनों के अलावा शिवा राजकुमार भी इस हाई वोल्टेज सीन में दिखाई देंगे. इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि नंदमुरी बालकृष्ण का कमबैक जबरदस्त कामयाबी के साथ आगे बढ़ रहा है. उनकी वीर सिम्हा रेड्डी और डाकू महाराज फिल्म पहले ही सुपरहिट हो चुकी है. और, काफी चर्चाओं में भी रही है. बहुत जल्द वो अखंड 2: थंडवम में भी नजर आने वाले हैं. और, अब जेलर टी में भी उनके दिखने की खबर सामने आ रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com