
नकुल मेहता और महेंद्र सिंह धोनी
नई दिल्ली:
आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के सभी मैच काफी हैरानी वाले और सांसें रोक देने वाले हुए हैं. बुधवार को भी एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला. यह मैच भी आखिरी ओवर तक गया जोकि काफी चौंकाने वाला था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में जीत के हीरो सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे. पहली पारी में आरसीबी की ओर से एबी डीविलियर्स और डीकॉक की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत चेन्नई के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद शुरुआती पारी लड़खड़ाने के बाद भी धोनी के बदौलत यह मैच आसानी से जीत लिया गया. जीत के बाद टीवी एक्टर नकुल मेहता भी पहुंचे हुए थे.
पाउट चैलेंज लेकर आए अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर, कुछ ऐसे की मस्ती... देखें वीडियो
बता दें कि नकुल मेहता को सोशल मीडिया के यूजर्स और ट्रोलर्स ने अनुष्का का भाई बना दिया था. पिछले साल दिसंबर में हुई विराट और अनुष्का की शादी के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने नकुल को अनुष्का का भाई बता दिया था. जिसके बाद नकुल ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर पर डाला था और लिखा था अगर मैं भाई हूं तो मुझे शादी में अनुष्का ने क्यों नहीं इनवाइट किया. तब से सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के भाई के नाम से वह काफी मशहूर हो गए. बुधवार को हुए आरसीबी और सीएसके के मुकाबले में नकुल ने खूब तारीफ की.
देसी लुक में दिखीं बिग बॉस 11 की फैशनेबल हिना खान, बोलीं- 'स्मार्टफोन' जल्द ही...
नकुल मेहता ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ''आईपीएल में इससे बेहतर दिन हो ही नहीं सकता. सीएसके की आरसीबी पर जबरदस्त जीत... धोनी ने लीड करते हुए मैच को जिताया.'' नकुल के इस रिएक्शन को देखकर समझा जा सकता है कि मैच के हीरो रहे धोनी के फैन फॉलोइंग उनके बैटिंग और फिनिशिंग पारी से है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पाउट चैलेंज लेकर आए अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर, कुछ ऐसे की मस्ती... देखें वीडियो
बता दें कि नकुल मेहता को सोशल मीडिया के यूजर्स और ट्रोलर्स ने अनुष्का का भाई बना दिया था. पिछले साल दिसंबर में हुई विराट और अनुष्का की शादी के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने नकुल को अनुष्का का भाई बता दिया था. जिसके बाद नकुल ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर पर डाला था और लिखा था अगर मैं भाई हूं तो मुझे शादी में अनुष्का ने क्यों नहीं इनवाइट किया. तब से सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के भाई के नाम से वह काफी मशहूर हो गए. बुधवार को हुए आरसीबी और सीएसके के मुकाबले में नकुल ने खूब तारीफ की.
Pretty much our mood right now. ABD hitting it Outta the park! #RCBvsCSK with this cricket crazy #DeshpandeParivaar. #STARPlusTicket2Cricket pic.twitter.com/iaalKftuWD
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) April 25, 2018
देसी लुक में दिखीं बिग बॉस 11 की फैशनेबल हिना खान, बोलीं- 'स्मार्टफोन' जल्द ही...
Since I just got to know of this, would like to wish my 'sister' & (now) brother in law the very best for their new inning together. #VirushkaWEDDING pic.twitter.com/LICtAHnS1L
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) December 13, 2017
नकुल मेहता ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ''आईपीएल में इससे बेहतर दिन हो ही नहीं सकता. सीएसके की आरसीबी पर जबरदस्त जीत... धोनी ने लीड करते हुए मैच को जिताया.'' नकुल के इस रिएक्शन को देखकर समझा जा सकता है कि मैच के हीरो रहे धोनी के फैन फॉलोइंग उनके बैटिंग और फिनिशिंग पारी से है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं