
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पिछले 25 वर्षो से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उनका जीवन इतना रोचक नहीं है कि इस पर बायोपिक बनाई जा सके।
अपनी आगामी फिल्म 'फैन' के प्रचार के लिए यहां पहुंचे शाहरुख से जब पूछा गया कि क्या वह भारतीय किकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही अपने जीवन पर बायोपिक बनती देखना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। मुझे नहीं लगता कि मेरा जीवन पर्याप्त है। जितने भी नाम लिए गए, वे बेहतरीन हैं और मुझे नहीं लगता कि बायोपिक के लिए मेरा जीवन सार्थक है।"
किसको अपना किरदार निभाते देखना चाहते हैं..?
अभिनेता ने कहा कि अगर उनसे पूछा जाएगा कि वह किसको अपना किरदार निभाते देखना चाहते हैं, तो यह प्रश्न उन निर्देशकों से पूछा जाना चाहिए, जो उनके जीवन पर फिल्म बनाना चाहते हैं।
शाहरुख से जब पूछा गया कि क्या उनका असल जीवन में किसी पागल प्रशंसक से सामना हुआ है? उन्होंने कहा, "नहीं, लोग सोशल मीडिया पर कई चीजें कहते हैं, लेकिन कोई बात नहीं। उनका अपने शब्दों में अपनी इच्छा जाहिर करने के कारण हैं। मेरी अधिकतर प्रशंसक लड़कियां हैं।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अपनी आगामी फिल्म 'फैन' के प्रचार के लिए यहां पहुंचे शाहरुख से जब पूछा गया कि क्या वह भारतीय किकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही अपने जीवन पर बायोपिक बनती देखना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। मुझे नहीं लगता कि मेरा जीवन पर्याप्त है। जितने भी नाम लिए गए, वे बेहतरीन हैं और मुझे नहीं लगता कि बायोपिक के लिए मेरा जीवन सार्थक है।"
किसको अपना किरदार निभाते देखना चाहते हैं..?
अभिनेता ने कहा कि अगर उनसे पूछा जाएगा कि वह किसको अपना किरदार निभाते देखना चाहते हैं, तो यह प्रश्न उन निर्देशकों से पूछा जाना चाहिए, जो उनके जीवन पर फिल्म बनाना चाहते हैं।
शाहरुख से जब पूछा गया कि क्या उनका असल जीवन में किसी पागल प्रशंसक से सामना हुआ है? उन्होंने कहा, "नहीं, लोग सोशल मीडिया पर कई चीजें कहते हैं, लेकिन कोई बात नहीं। उनका अपने शब्दों में अपनी इच्छा जाहिर करने के कारण हैं। मेरी अधिकतर प्रशंसक लड़कियां हैं।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं