विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2025

500 फिल्मों में किया काम, 300 से ज्यादा में बने जज, कभी नहीं बन पाए लीड, बिना बिजली के घर में रहे, बेटा है 80s का पॉपुलर विलेन

murad Worked in 500 films: कैरेक्टर एक्टर मुराद ने 500 फिल्मों में काम किया. लेकिन वह कभी घर और कार अफोर्ड नहीं कर पाए. लेकिन उनका बेटा बॉलीवुड का पॉपुलर विलेन बन गया. 

500 फिल्मों में किया काम, 300 से ज्यादा में बने जज, कभी नहीं बन पाए लीड, बिना बिजली के घर में रहे, बेटा है 80s का पॉपुलर विलेन
murad Worked in 500 films: 500 फिल्मों में काम कर चुके इस एक्टर का बेटा है पॉपुलर विलेन
  • मुराद ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया और 300 में जज की भूमिका निभाई
  • रजा मुराद ने अपने पिता का उदाहरण देकर पैसे बचाने के महत्व पर जोर दिया
  • उन्होंने अपने कठिनाइयों का सामना करते हुए गरीबी का अनुभव किया है
  • मुराद का करियर भारत की आज़ादी से पहले शुरू हुआ और उन्होंने कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक्टर्स के मुश्किल दिनों की कहानियां काफी आम बात है. लेकिन हम बात कर रहे हैं उन मूवी स्टार्स की जिन्होंने 50 से 60 के दशक में अपना नाम स्थापित किया. लेकिन बुढ़ापे में उन्हें गरीबी का जीवन गुजारना पड़ा. इन्हीं में से एक हैं कैरेक्टर एक्टर मुराद, जिन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वहीं इनमें से 300 में वह जज के रोल में नजर आए और फेमस हो गए. लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी पैसों के मामले में काफी अलग रही. हालांकि उनके बेटे रजा मुराद 80 से 90 के दशक में पॉपुलर विलेन के रुप में फैंस के दिलों पर छा गए. लेकिन हाल ही में उन्होंने पैसे बचाने के महत्व के बारे में बात करने के लिए अपने पिता का उदाहरण दिया.

फिल्मी चर्चा यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में रजा मुराद ने कहा, "मैंने जीवन में कठिनाइयां देखी हैं. मैंने गरीबी का सामना किया है. भोपाल में हमारे घर में बिजली नहीं थी. मुझे अपनी परीक्षाओं की तैयारी लैंप पोस्ट के नीचे करनी पड़ती थी. मैं आधी रात से पढ़ाई शुरू करता और सुबह 6 बजे खत्म करता." 

जब यह उल्लेख किया गया कि फिल्म इंडस्ट्री में कई पुराने कलाकारों ने अपने जीवन के अंतिम वर्षों में फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का सामना किया है, तो रजा मुराद ने कहा कि वे अपने दुर्भाग्य के लिए खुद जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्हें बेहतर योजना बनानी चाहिए थी. उन्होंने आगे, "जब आप पैसे कमाते हैं, तो आपको अपने बुढ़ापे के बारे में सोचना चाहिए. हमारी इंडस्ट्री में क्रू मेंबर्स के पास भी अपने घर हैं. उनके पास सेविंग है. वे जानते हैं कि इनकम किसी भी दिन बंद हो सकती है, वे जानते हैं कि उनका हेल्थ खराब हो सकती है. आपको किसी के सामने भीख क्यों मांगनी चाहिए? मैं कोई नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन ऐसे कई एक्टर्स थे, जो अपने सुनहरे दिनों में बेहद बिजी थे. उन्होंने बहुत पैसा और शोहरत कमाई, लेकिन उन्होंने सब खर्च कर दिया. जब वे बड़े हुए, तो उन्हें किराए के मकान में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा, भले ही वे आलीशान बंगलों में रहते थे. मैंने उन्हें ऑटो रिक्शा से यात्रा करते देखा है."

गौरतलब है कि रजा मुराद के पिता मशहूर कैरेक्टर आर्टिस्ट मुराद थे, जिन्होंने अपने करियर के दौरान 500 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया, जो भारत को आज़ादी मिलने से पहले शुरू हुआ था. उन्होंने दो बीघा ज़मीन, मुग़ल-ए-आज़म, अंदाज़ जैसी मशहूर फ़िल्मों और यहां तक कि हॉलीवुड प्रोजेक्ट टार्ज़न गोज़ टू इंडिया में भी काम किया और फैंस के बीच अलग पहचान बनाई. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com