विज्ञापन

बॉलीवुड की इन 5 कॉमेडी फिल्मों का नहीं कोई मुकाबला, टीवी पर आज भी देखने का करता है बार-बार मन

अगर आप फ्री हैं और कोई कॉमेडी फिल्म देखना चाहते हैं तो यहां बताई गई हमारी लिस्ट से एक फिल्म चूज कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड की वो पांच फिल्में जो एवरग्रीन कॉमेडी मूवीज हैं.

बॉलीवुड की इन 5 कॉमेडी फिल्मों का नहीं कोई मुकाबला, टीवी पर आज भी देखने का करता है बार-बार मन
बॉलीवुड की इन 5 कॉमेडी फिल्मों आज नहीं कोई मुकाबला
नई दिल्ली:

थ्रिल, सस्पेंस और मारधाड़ से भरी हुई फिल्में देखकर मन भर जाए तो आप कुछ कॉमेडी फिल्मों का सहारा ले सकते हैं. ये न तो आपके टाइम को बोझिल बनाएंगी न ही आपको ऊबने देंगी. बल्कि हंसते हंसाते ढाई से तीन घंटे कब गुजर जाएंगे शायद आपको पता भी न चल सके. पर, आपको अगर ये कंफ्यूजन है कि देखें तो क्या देखें. तो चलिए ये कंफ्यूजन भी दूर कर देते हैं. अगर आप फ्री हैं और कोई कॉमेडी फिल्म देखना चाहते हैं तो यहां बताई गई हमारी लिस्ट से फिल्में चूज कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड की वो पांच फिल्में जो एवरग्रीन कॉमेडी मूवीज हैं. जिन्हें एक बार देख लेंगे तो फिर टीवी पर वो जितनी बार भी आएं, आपका देखने का मन हो ही जाएगा. 

मुन्ना भाई एमबीबीएस 

‘मुन्ना भाई एमबीबीएस.' (2003) एक प्यारी बॉलीवुड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. जिसे डायरेक्ट किया है राजकुमार हिरानी ने. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. संजय दत्त ने मुन्ना भाई के रूप में एक यादगार परफॉर्मेंस दी है. जो एक प्यारा गैंगस्टर है. वो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए डॉक्टर बनने का फैसला करता है. इस फिल्म में ग्रेसी सिंह, सुनील दत्त, और अरशद वारसी भी हैं. जिन्होंने फिल्म के दिल को छूने वाले सीन्स किए हैं. फिल्म अपनी कॉमेडी और सोशल मैसेज के शानदार कॉम्बिनेशन के लिए जानी जाती है. खासतौर से फिल्म में  जो ‘जादू की झप्पी' दी जाती है. वो काफी समय तक फेमस रही थी.  

ड्रीम गर्ल 

‘ड्रीम गर्ल' (2019), राज शांडिल्या के डायरेक्शन में बनी एक मजेदार फिल्म है. जो आयुष्मान खुराना की शानदार एक्टिंग की वजह से यादगार और मजेदार बन गई. उन्होंने करमवीर सिंह का किरदार निभाया है, जो पूजा के रूप में एक महिला की आवाज़ निकालता है. और, उससे कमाई भी करता है. उसकी आवाज के कई दीवाने होते हैं. फिल्म में नुशरत भरुचा, अनुपम खेर, और विजय राज भी हैं. जिनकी कॉमेडी फिल्म को और भी मजेदार बना देती है.

वेलकम 

‘वेलकम' (2007) एक ऐसी बॉलीवुड कॉमेडी है, जिसे ओवर-टॉप ह्यूमर और यादगार किरदारों के लिए जाना जाता है. फिल्म एक ऐसे रिस्पेक्टेड आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के साथ शांति से रहने की इच्छा रखता है. लेकिन वह गैंगस्टरों के बीच में फंस ही जाता है. इसके बाद रोमांस भी होता है और अनबन भी होती है. लेकिन हर सीन में पहले से ज्यादा कॉमेडी का तड़का भी लगा होता है. फिल्म अनीज बज्मी ने डायरेक्ट की है. फिल्म में अनिल कपूर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, और परेश रावल जैसे सितारे हैं. जिन्होंने फिल्म में कॉमेडी की झड़ी लगा दी है.

गोलमाल 

‘गोलमाल' एक बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म सीरीज है, जिसमें कई हंसी ठहाकों से भरपूर कई फिल्में शामिल हैं. फिल्म सीरीज की पहली फिल्म ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड' (2006) बॉलीवुड की सबसे शानदार कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, शर्मन जोशी, और तुषार कपूर जैसे सितारे हैं. शर्मन जोशी के अलावा बाकी तीन सितारे फ्रेंचाइजी की हर फिल्म में नजर आए हैं. जिनकी शानदार केमिस्ट्री फिल्म में काफी पसंद की जाती है. ‘गोलमाल' अपनी स्लैपस्टिक कॉमेडी और डायलॉग्स के कारण बेहद फेमस होती है.

हेरा फेरी 

‘हेरा फेरी' एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जो कॉमिक टाइमिंग और सिचुएशनल ह्यूमर की मास्टर क्लास मूवी मानी जाती है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और तबू जैसे सितारे इस फिल्म में हैं. ये तीन ऐसे लोगों की कहानी दिखाते हैं, जो अपनी खराब किस्मत से जूझते हुए बड़ी रकम हासिल करने की प्लानिंग करते हैं. जिसके चक्कर में कुछ हंसी-मजाक से भरी सिचुएशन बन जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: