विज्ञापन
This Article is From May 25, 2025

मुकुल देव को 25 साल पहले आई इस फिल्म कर दिया था बाहर, सैफ अली खान से हुए रिप्लेस, प्रोड्यूसर ने मांग लिया था साइनिंग अमाउंट

मुकुल देव को प्रीति जिंटा के अपोजिट क्या कहना फिल्म में कास्ट किया गया था. लेकिन सेट पर ना पहुंचने के कारण उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था. 

मुकुल देव को 25 साल पहले आई इस फिल्म कर दिया था बाहर, सैफ अली खान से हुए रिप्लेस, प्रोड्यूसर ने मांग लिया था साइनिंग अमाउंट
मुकुल देव को प्रीति जिंटा के अपोजिट किया गया था कास्ट
नई दिल्ली:

54 की उम्र में 23 मई को दुनिया को अलविदा कहने वाले एक्टर मुकुल देव बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने गुड लुक्स और एक्टिंग से 90 के दशक में पहचान बनाई. उन्होंने 1996 में फिल्म दस्तक से डेब्यू किया. लेकिन उनका करियर स्ट्रगल से भरा रहा.पर क्या आप जानते हैं प्रीति जिंटा की क्या कहना में मुकुल देव को होना था. रमेश तोरानी प्रोड्यूस की गई फिल्म से मुकुल देव को बाहर कर दिया गया था. वहीं सैफ अली खान ने उनकी जगह ली थी क्योंकि वह सेट पर समय से नहीं पहुंच पाए थे. 

रमेश तोरानी ने शोशा से बात करते हुए किस्सा बताया और कहा, "असल में, सैफ को क्या कहना नहीं करना था. मुकुल देव नामक का एक्टर इसे करने वाला था, लेकिन वह शूटिंग के पहले दिन सेट पर नहीं आया. सुबह करीब 11 बजे प्रोडक्शन से किसी ने उसे फोन करके पूछा कि वह कहां है, और उसने कहा कि वह आ रहा है. उन्होंने दोपहर को फिर से फोन किया, और उसने कहा कि वह आरके स्टूडियो के बाहर है, लेकिन वह कभी नहीं आया."

आगे रमेश तोरानी ने कहा, "हमारा सेट तैयार था, हमें शूटिंग शुरू करनी थी. मैंने सैफ को फोन करने का फैसला किया. मैंने पूछा कि क्या वह शाम को मिलने के लिए फ्री होगा, और उसने कहा कि वह आएगा. तभी मुझे बताया गया कि मुकुल देव ऑफ़िस में आया था. मैंने कहा कि मुझे उससे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, और उसे घर वापस जाना चाहिए. लेकिन वह बाहर ही इंतज़ार करता रहा. जब हम सैफ से मिलने के लिए निकल रहे थे, तो मैंने उससे बात की."

मुकुल को कहा गया कि उनकी अब जरुरत नहीं है. उनसे कहा गया कि उन्हें बताया गया कि उन्होंने उनका भरोसा तोड़ा है और उन्हें 50,000 रुपये की साइनिंग अमाउंट वापस करनी होगी. साल 2000 में रिलीज हुई क्या कहना बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट फिल्म थी. कुंदन शाह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, फरीदा जलाल और अनुपम खेर ने भी सहायक भूमिकाएं में नजर आए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com