विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2021

'मुक्ति भवन' और 'तितली' के एक्टर ललित बहल का कोरोना से निधन

अभिनेता और निर्माता ललित बहल (Lalit Behl) की कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया.

'मुक्ति भवन' और 'तितली' के एक्टर ललित बहल का कोरोना से निधन
ललित बहल (Lalit Behl) का निधन
नई दिल्ली:

अनुभवी अभिनेता और निर्माता ललित बहल (Lalit Behl) की कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया. उनके बेटे निर्देशक कानु बहल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ललित बहल (Lalit Behl) ने 'तितली' और 'मुक्ति भवन' जैसी फिल्मों में काम किया है. 71 वर्षीय अभिनेता के पिछले सप्ताह कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी और उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने वहीं अंतिम सांस ली.

कानु बहल बताया, "उनकी शुक्रवार दोपहर मृत्यु हुई. उन्हें पहले से हृदय संबंधी समस्या थी और कोविड भी था, इस कारण उनकी तबियत बिगड़ गयी. उनके फेंफड़ों में संक्रमण था, जो बाद में बिगड़ गया, उनकी पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनकी सेहत और ज्यादा बिगड़ गयी.ठ

रंग मंच के प्रतिष्ठित कलाकार ललित बहल (Lalit Behl) ने दूरदर्शन की टेलीफिल्मों 'तपिश', 'आतिश', 'सुनहरी जिल्द' के निर्देशन-निर्माण के साथ और टीवी शो 'अफसाने' के अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया. हाल के वर्षों में 2014 में उन्होंने अपने बेटे के निर्देशन में बने ड्रामा 'तितली', 'मुक्ति भवन', अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मेड इन हैवेन' और 'जजमेंटल है क्या' में काम किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com