![रणवीर अलाहबादिया पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले - काला मुंह करके शहर में.... रणवीर अलाहबादिया पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले - काला मुंह करके शहर में....](https://c.ndtvimg.com/2025-02/99sqsrio_ranveer_625x300_12_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
एक्टर मुकेश खन्ना ने यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया की समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है. इसे गंभीर अपराध बताते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. मंगलवार (11 फरवरी) को अभिनेता ने एक्स पर अपने विचार व्यक्त किए और रणवीर की टिप्पणियों की आलोचना की.
हंगामे के बारे में बात करते हुए मुकेश ने लिखा, "यह दुखद है कि रणवीर अलाहबादिया जैसे सफल यूट्यूबर ने इंडियाज गॉट लेटेंट नाम के कार्यक्रम में एक घटिया बयान दिया. माता-पिता और सेक्स से जुड़ा कुछ. इसने पूरे देश को क्रोधित कर दिया. यह आज हमारे देश के युवाओं को अभिव्यक्ति की आजादी की शक्ति का गलत इस्तेमाल करने के लिए दी गई अनुचित स्वतंत्रता को दिखाता है. यह पहली बार नहीं है जब सीमा पार की गई है. यह एक गंभीर अपराध है. इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. आगे चलकर लोगों को इस तरह के अशलील और गैरजिम्मेदाराना बयान देने से रोकने के लिए अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए."
It is sad that a succesful You tuber like Ranveer Allahbadia made a horrible statement in a program called India got Talent. Something to do with parents and sex. It enraged the whole nation.
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) February 11, 2025
This reflects the undue liberty given today to youth of our country to misuse the… pic.twitter.com/rDZJqQ7Vo7
शक्तिमान एक्टर ने सलाह दी कि ऐसे मामलों में सजा के तौर पर सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का विकल्प चुनना चाहिए. उन्होंने कहा, "मेरे पास ऐसे लोगों के लिए एक सजा है - काला मुंह करके गधे पर बिठाकर उन्हें शहर में घुमाओ. अगली बार कोई भी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा." बता दें कि बयान पर हंगामा बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी मांगी है लेकिन इस माफी का सोशल मीडिया यूजर्स और भड़के लोगों पर कोई असर नहीं. ये मामला गंभीर होता जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं