
साउथ के एक्टर उन्नी मुकुंदन मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. उनके पूर्व मैनेजर ने उन पर शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. मातृभूमि की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके पूर्व मैनेजर विपिन कुमार ने अस्पताल में इलाज के बाद कोच्चि में इंफो पार्क पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंफो पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार विपिन ने दावा किया है कि मुकुंदन ने उनके साथ मारपीट की और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने सोर्स के हवाले से यह भी कनफर्म किया कि पुलिस के पास जाने से पहले मैनेजर ने अस्पताल में घावों का इलाज कराया था.
रिपोर्ट के मुताबिक एक डिटेल्ड बयान लिया गया है और मुकुंदन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने यह भी कहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते अच्छे नहीं हैं. एशियानेट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैनेजर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि फेसबुक पर दूसरे एक्टर की तस्वीर पोस्ट करने पर उनकी पिटाई की गई. कथित तौर पर कोच्चि में उनके फ्लैट पर उनकी पिटाई की गई.
यह पहली बार नहीं है जब मुकुंदन कानूनी मुसीबत में फंसे हैं. 2018 में एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. केरल उच्च न्यायालय ने 2023 में उनके खिलाफ मामला खारिज कर दिया.
वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?
उन्नी ने अपने पूरे करियर में कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर मलयालम फिल्मों में काम किया है. 2011 में तमिल फिल्म सीदन से अपने डेब्यू के बाद उन्होंने सीदन और मल्लू सिंह जैसी मलयालम फिल्मों में काम किया. 2024 में उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू गई जब उन्होंने मार्को में काम किया, जिसे भारत में बनी सबसे हिंसक फिल्मों में से एक माना जाता है. उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया जो अपने किसी अपने की हत्या के बाद उत्पात मचाता है. इस साल उन्होंने गेट-सेट बेबी में काम किया और जल्द ही मिंडियम परंजुम में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं