
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाली एक बड़ी घोषणा सामने आई है. दिग्गज फिल्ममेकर जोशी एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर के निर्देशन के लिए तैयार हैं, जो 2024 की मोस्ट वायलेंट फिल्म में नजर आने वाले एक्टर उन्नी मुकुंदन फिल्म्स (यूएमएफ) और आइंस्टिन मीडिया के संयुक्त बैनर तले बनेगी. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की घोषणा निर्देशक जोशी के जन्मदिन पर की गई — यह भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित आवाजों में से एक को सम्मान है. दशकों के शानदार कॅरियर और पीढ़ियों को प्रभावित करने वाले ब्लॉकबस्टर्स के बाद, जोशी अब एक ऐसी फिल्म ला रहे हैं, जो भव्यता की विरासत को आज की आधुनिक कहानी कहने की ताकत से जोड़ेगी.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'मेप्पडियान' और 100-करोड़ क्लब में शामिल वायलेंट मूवी 'मार्को' जैसी फिल्मों के बाद, उन्नी मुकुंदन की यूएमएफ इस बार एक ऐसे मास्टर क्राफ्ट्समैन के साथ साझेदारी कर रही है, जिनकी फिल्में मलयालम कमर्शियल सिनेमा की परिभाषा बन चुकी हैं.
फिल्म की कहानी को आकार दे रहे हैं लेखक-निर्देशक अभिलाष एन. चंद्रन, जो 'पोरिंजु मरियम जोस' और 'किंग ऑफ कोठा' जैसी किरदार-प्रधान और दमदार स्क्रिप्ट्स के लिए जाने जाते हैं. उनके जुड़ाव से यह फिल्म केवल एक्शन ही नहीं, बल्कि भावनाओं, संघर्ष और अविस्मरणीय दृश्यों से भी भरपूर होगी. मुख्य भूमिका में उन्नी मुकुंदन एक बिलकुल नए, जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे. यह किरदार बड़े पर्दे के लिए खासतौर पर गढ़ा गया है, जो पुराने प्रशंसकों और नए दर्शकों दोनों को समान रूप से लुभाएगा.
यूएमएफ का मंत्र है “ड्रिवन बाय पैशन, नाउ फ्युएल्ड बाय इगो”, यानी जुनून से प्रेरित, अब आत्मबल से संचालित. इसका उद्देश्य ऐसी बेखौफ और प्रभावशाली कहानियां पेश करना है, जो परिवारों और आज के युवाओं दोनों से संवाद स्थापित करें. इस सिनेमाई भव्यता को समर्थन दे रहा है आइंस्टिन मीडिया, जो मलयालम सिनेमा की सबसे उभरती हुई प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है. हाल ही में रिलीज़ हुई क्रिटिकली एक्लेम्ड 'एंटनी' और डार्क ह्यूमर से भरपूर 'पुरुष प्रेतम' जैसी फिल्मों के साथ, आइंस्टिन मीडिया की साख इनोवेटिव और क्वालिटी-ड्रिवन प्रोजेक्ट्स की रही है. उनका विजन मलयालम कंटेंट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का है. आइंस्टिन मीडिया की भागीदारी आने वाली फिल्म की स्केल, महत्वाकांक्षा और प्रोडक्शन वैल्यू को कई गुना बढ़ा रही है. यूएमएफ और आइंस्टिन मीडिया द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह मेगा प्रोजेक्ट एक ऐसा सिनेमाई अनुभव देने जा रहा है जो विरासत में रचा-बसा है और एक विजन से प्रेरित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं