बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) इन दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)' की सूटिंग मसूरी में कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि मिथुन चक्रवर्ती शूटिंग के दौरान सेट कॉलेप्स हो गए थे. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की सेहत गड़बड़ होने की वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था. विवेक अग्निहोत्री ने बताया है कि मिथुन चक्रवर्ती फूट पॉजनिंग का शिकार हो गए थे और वह खड़े भी नहीं हो पो रहे थे. इस वजह से शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा. यह शूटिंग नवंबर से मसूरी में चल रही है.
फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri) ने बताया, 'हम शूटिंग कर रहे थे, और यह एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस था. सब कुछ मिथुन चक्रवर्ती के किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित था लेकिन अचानक उन्हें पेट में संक्रमण हो गया ऐसे में कोई भी सामान्य व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता या फिर भी उस स्थिति में शूट नहीं रह सकता लेकिन वह कुछ समय के लिए बाहर चले गए और वापस आये और उन्होंने बिना समय व्यर्थ किये पूरी शूटिंग पूरी कर ली, ऐसी हालत में कोई की भी शूटिंग की कल्पना नहीं कर सकता था और यही कारण है कि वह एक सुपरस्टार रहे है और हां उन्होंने मुझे बताया था वह इतने सालों में बीमार नहीं पड़े है, चूंकि वह मुझसे पूछ रहे थे कि आपकी शूटिंग सही चल रही है ना, आपकी शूटिंग रुक नहीं रही है ना और मैं वास्तव में आश्चर्यचकित हूं क्योंकि मैंने नई पीढ़ी में किसी को भी समर्पित रूप से काम करते हुए नहीं देखा है.'
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने विवेक को बताया कि चार दशक के उनके फिल्मी करियर में वह कभी भी सेट पर बीमार नहीं हुआ. इस सीन को पूरा करने के बाद फिल्म की शूटिंग को एक दिन के लिए रोक दिया गया. 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)' में मिथुन के अलावा अनुपम खेर और पुनित इस्सर भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं