Mission Mangal Box Office Collection Day 23: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. 'साहो' के रिलीज होने के बाद भी 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) की कमाई पर कुछ फर्क नहीं पड़ा. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) रिलीज के चौथे हफ्ते में 200 करोड़ रुपये कमा सकती है. वहीं, इसकी रोजाना की कमाई को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 'मिशन मंगल' ने बीते शुक्रवार 1.5 से 2 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. इस लिहाज से फिल्म 23 दिनों में कुल 194-195 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसके अधिकारिक आंकड़े आने अभी बाकी हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' की बंपर ओपनिंग, कमाए इतने करोड़
#MissionMangal is now #AkshayKumar's highest grossing film... Has chances of crossing ₹ 200 cr... [Week 3] Fri 2.20 cr, Sat 3.25 cr, Sun 3.64 cr, Mon 2.27 cr, Tue 1.21 cr, Wed 1.15 cr, Thu 1.31 cr. Total: ₹ 193.14 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2019
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) ने तीन हफ्तों में कुल 193.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इन दमदार आंकड़ों के जरिए 'मिशन मंगल' अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं, फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में भी सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 'केसरी' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके अलावा यह फिल्म मंगलयान की कामयाबी के साथ ही महिला सशक्तिकरण का भी बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करती है.
प्रभास और श्रद्धा कपूर की 'साहो' की तूफानी कमाई जारी, जानें कुल कलेक्शन
#MissionMangal biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2019
Week 1: ₹ 128.16 cr [8 days]
Week 2: ₹ 49.95 cr
Week 3: ₹ 15.03 cr
Total: ₹ 193.14 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.#MissionMangal benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 11
₹ 175 cr: Day 14
India biz.
बता दें कि 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) की शुरुआत GSLV सी-39 नाम के मिशन फेल होने से शुरू होती है. इसके मिशन डायरेक्टर राकेश धवन (Akshay Kumar) और प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे (Vidya Balan) होते हैं. मिशन फेल होने की वजह से राकेश धवन को मार्स मिशन के लिए शिफ्ट कर देते हैं और GSLV सी-39 प्रोजेक्ट के लिए नासा से आए साइंटिस्ट को कमान सौंप देते है. फिल्म की कहानी काफी रोचक है और इसमें महिला सशक्तिकरण को बखूबी दिखाया गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं