Mission Mangal Box Office Collection Day 16: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , विद्या बालन (Vidya Balan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) की ताबड़तोड़ कमाई 16वें दिन भी जारी रही. फिल्म 'मिशन मंगल' ने इस शुक्रवार को भी करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. इस लिहाज से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) ने 16 दिन में 181 करोड़ के आस-पास की कमाई कर ली है. इस गुरुवार तक फिल्म की कमाई की जानकारी तरण आदर्श ने दी है.
#MissionMangal biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2019
Week 1: ₹ 128.16 cr [8 days]
Week 2: ₹ 49.95 cr
Total: ₹ 178.11 cr
India biz.
SUPER-HIT.#MissionMangal benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 11
₹ 175 cr: Day 14
India biz.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) देश के साथ-साथ विदेशों में भी जोरदार कमाई कर रही है. फिल्म समीक्षक तरण आर्दर्श के अनुसार अब इस फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहुबली प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' (Saaho) के रिलीज होने के बाद मिशन मंगल की कमाई पर असर पड़ेगा.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर, Video हुआ वायरल
'मिशन मंगल' (Mission Mangal) की शुरुआत GSLV सी-39 नाम के मिशन फेल होने से शुरू होती है. इसके मिशन डायरेक्टर राकेश धवन (Akshay Kumar) और प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे (Vidya Balan) होते हैं. मिशन फेल होने की वजह से राकेश धवन को मार्स मिशन के लिए शिफ्ट कर देते हैं और GSLV सी-39 प्रोजेक्ट के लिए नासा से आए साइंटिस्ट को कमान सौंप देते है. फिर निराश होकर घर में बैठी तारा को पूड़ी तलने की विधि से मार्स मिशन का प्रोजेक्ट सूझता है, जिसके लिए दोबारा नई टीम तैयार की जाती है. इसमें शरमन जोशी, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और एचजी दत्तात्रेय शामिल होते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं