आईपीएल (IPL) अपने उफान पर है और हर खिलाड़ी अपने हाथ दिखा रहा है. मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अजय देवगन (Ajay Devgn) को कुछ इस अंदाज में बर्थडे विश किया कि उन्हें सिंघम की तरफ से फिल्म का ऑफर ही मिल गया. अजय देवगन 2 अप्रैल को 50 साल के हुए हैं और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने उन्हें बर्थडे विश किया था. क्रुणाल पांड्या ने ट्वीट किया था और लिखा थाः ' सिंघम सुपरस्टार और मेरे जुड़वां. मेरे पसंदीदा एक्टरों में से एक अजय देवगन (Ajay Devgn) को जन्मदिन की शुभकामनाएं.'
Singham Superstar and my doppelganger
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) April 2, 2019
Happy birthday to one of my favourite actors @ajaydevgn #HappyBirthdayAjayDevgn pic.twitter.com/St3SV64z1Z
सपना चौधरी ने मम्मी के साथ 'बेबी मरवा के मानेगी' सॉन्ग पर यूं दिखाई अदाएं, वायरल हुआ Video
आईपीएल (IPL) में MI के लिए खेल रहे क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के इस विश पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया. अजय देवगन ने लिखा, 'शुक्रिया क्रुणाल...एक डबल रोल की फिल्म साथ में करते हैं.' इस तरह अजय देवहन ने उतने ही दिलचस्प क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को जवाब दिया, जितने दिलचस्प अंदाज में उन्होंने अजय को बर्थडे विश किया था.
बॉलीवुड एक्टर ने किया Tweet लिखा- इन दो महिलाओं की वजह से दोबारा पीएम बनेंगे मोदी जी
Thanks Krunal.. Ek double role ki film saath mein karte hain! https://t.co/VS6UP17Gn0
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 3, 2019
क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या IPL में MI से खेलते हैं और हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर पहचान रखते हैं. अजय देवगन 2 अप्रैल को 50 साल के हुए हैं, और इसी दिन उनकी अगली फिल्म 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और राकुल प्रीत सिंह भी लोड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक 50 साल के तलाकशुदा शख्स की अपने से आधी उम्र की लड़की से प्रेम पर आधारित है. फिल्म में जावेद जाफरी, आलोक नाथ और जिम्मी शेरगिल भी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं