आज साउथ सिनेमा में एक्शन हीरोज की भरमार है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब सिर्फ एक ही मलयाली सुपरस्टार के एक्शन की चर्चा हर तरफ होती थी. उसकी हर फिल्म में थियेटर फुल हो जाते थे और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता था. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम जयन है. वो मलयालम सिनेमा के पहले एक्शन एक्टर माने जाते हैं. एक साथ 32 फिल्में करके उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज भी कायम है. आइए जानते हैं इस एक्शन हीरो के बारें में.
जबरदस्त एक्शन, गजब का स्टंट
जयन की फिल्मों में वह अपने स्टंट खुद किया करते थे. उनका एक्शन जबरदस्त था, डायलॉग पर फैन तालियां-सीटियां बजाते थे. उनका स्टारडम ऐसा था कि मलयाली लोग उनकी पूजा तक करते थे. उनके आगे कोई भी एक्टर टिकट नहीं पाता है. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि जयन का असली नाम कृष्णन नायर था. वो इंडियन नेवी छोड़कर फिल्मों में आए. उन्हें एक्टिंग से गजब का लगाव था. बता दें कि कृष्णन नायर ने 16 सालों तक इंडियन नेवी में सेवाएं दी थी.
एक्टर जयन का करियर
70 के दशक में फिल्मों में एंट्री लेने वाले जयन को शुरुआत में सफलता नहीं मिली लेकिन 1976 में उनकी फिल्म 'पंचमी' आई और वो रातों-रात स्टार बन गए. फिल्म में जयन ने फॉरेस्ट रेंजर का रोल निभाया था. इसके बाद 1978 में उनकी 1,2 नहीं 32 फिल्में आईं जो एक रिकॉर्ड रहा. 1977 से 1980 तक उन्होंने 97 फिल्में की लेकिन जिस फिल्म ने जयन को सुपरस्टार बनाया उसका नाम 'सारापंचराम' है जो उस साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म थी. फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. तब एक्टर से भी ज्यादा विलेन को पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने कई एक्शन फिल्में कीं.
खुद करते थे खतरनाक स्टंट
जयन की पर्सनालिटी माचो टाइप थी. लोग उनके दीवाने हुआ करते थे. वो खतरनाक से खतरनाक स्टंट भी खुद ही किया करते थे. कभी ट्रेन से दूसरी ट्रेन पर कूद जाते तो किसी फिल्म में हाथी से लड़ने का सीन कर डालते थे. वो ऐसे मलयाली एक्टर थे जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं