Master Box Office Collection Day 2: साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने कोरोना काल के दौरान भी सिनेमा की दुनिया में धमाल मचाकर रख दिया है. उनकी फिल्म ने मानो सिनेमाघरों को ही नया जीवन दान दे दिया है. दरअसल, विजय सेतुपति और थलपति की फिल्म 'विजय द मास्टर' (Vijay The Master) रिलीज कोरोना काल में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक जहां पहले दिन फिल्म ने कोरोना वायरस के दौरान भी 35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की तो वहीं दूसरे दिन की कमाई को लेकर भी माना जा रहा है कि फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर ले जाएगी. खास बात तो यह है कि कोरोना में भी मास्टर फिल्म की ओपनिगं ने प्रभास की फिल्म 'बाहुबली- द कनक्ल्यूजन', 'साहो', '2.O', 'सयेरा नरसिम्हा रेड्डी', 'कबाली' और 'बाहुबली- द बिगिनिंग' को कड़ी टक्कर दी है.
#Masterfilm AP/TS Box Office:
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 15, 2021
Day 1 Share - ₹ 5.75 Crs
Day 2 Share - ₹ 1.60 Crs
Total - ₹ 7.35 Crs
Movie has recovered investment in several areas in 2 days..
थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म 'विजय द मास्टर' (Vijay The Master) ने केवल तमिलनाडू में ही 20 से 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी, जो कि सरकार के बाद अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. तमिल नाडू के अलावा निजाम आंध्रा में फिल्म ने करीब 9 करोड़ रुपये की कमाई की है तो वहीं हिंदी प्रदेशों में मास्टर ने 60 से 70 लाख रुपये पहले दिन कमाए हैं. रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में दक्षिण भारतीय फिल्म मास्टर ने दूसरे दिन 96 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर की कमाई की. इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मास्टर ने दो दिन में ही आंध्रप्रदेश में फिल्म ने 2 दिनों में ही निवेश को पूरा कर लिया है.
#MasterFilm continues to do well at the #Australia Box office..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 15, 2021
Day 1: A$284,000
Day 2: A$96,000
Total - A$380,000
बता दें कि 'विजय द मास्टर' (Vijay The Master) फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज था कि इसकी टिकट बुकिंग भी एडवांस में बड़ी मात्रा में बुक की गई. फिल्म का हिंदी वर्जन 14 जनवरी यानी बीते दिन रिलीज हुआ. कोरोना वायरस जैसी स्थिति में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी रिलीज साबित हुई है. इस फिल्म को लेकर खुद फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी कहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर किसी सुनामी से कम नहीं है. उन्होंने बताया था कि मास्टर ने दर्शकों को वह चीज परोसी है, जो वह देखना चाहते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं