विज्ञापन

मरून कलर सड़िया गाने का यूट्यूब पर भौकाल, निरहुआ और आम्रपाली दुबे का सादगी भरा प्यार 237 मिलियन के पार

मरून कलर सड़िया भोजपुरी का ऐसा सॉन्ग बन चुका है जिसे देखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म फसल का ये गाना यूट्यूब पर लगातार पसंद किया जा रहा है.

मरून कलर सड़िया गाने का यूट्यूब पर भौकाल, निरहुआ और आम्रपाली दुबे का सादगी भरा प्यार 237 मिलियन के पार
मरून कलर सड़िया गाना यूट्यूब पर धमाल, निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी सुपरहिट
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्म फसल का गाना मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर जमकर अपना जलवा बिखेर रहा है. इस भोजपुरी गाने में भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे नजर आ रहे हैं. फसल फिल्म का यह गाना यूट्यूब पर लगातार छाया हुआ है और यही वजह है कि इसके व्यूज लगातार बढ़ते भी जा रहे हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का मरून कलर सड़िया गाना यूट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर उपलब्ध है. इस यू ट्यूब चैनल पर ये गाना करीब दस महीने पहले अपलोड हुआ है.

दिलचस्प बात है कि इतने महीनों में भी मरून कलर सड़िया गाने को सुनने वालों में कोई कमी नहीं आई है. और न ही इसे पंसद करने वालों के कमेंट्स में कमी आई है. इस गाने को दस महीने में 237 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बात करें कमेंट्स की तो अब तक 26 हजार से ज्यादा से लोग इस गाने पर कमेंट कर चुके हैं. जो इसकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे. गाने के लाइक्स की गिनती भी कुछ कम नहीं है. इस गाने को अब तक 1.4 मिलियन लाइक्स भी मिल चुके हैं.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को भोजपुरी फिल्मी दुनिया के मशहूर डायरेक्टर पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इस गाने को किसी किसान की जिंदगी की तरह बनाया है. जो खेत में फसल उगाता है. दिन रात खेत में खूब पसीना बहाता है. और जब लहलहाती फसल के रूप में मेहनत रंग लाती है तो उसका चेहरा भी खुशी से खिल उठता है. कल्पना और नील कमल सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज से सजाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com