Mardaani 2 Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मर्दानी 2 (Mardaani 2)' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. सीरियल किलर पर आधारित फिल्म 'मर्दानी 2' की कहानी ने लोगों के दिलों को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अपनी एक्टिंग और परफॉर्मेंस के जरिए एक्ट्रेस ने भी लोगों का खूब दिल जीता है. इसके साथ ही 'मर्दानी 2' बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार खूब धूम मचा रही है. फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 ने बीते बुधवार को 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म पांच दिनों में 25.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं आए हैं.
साउथ के सुपरस्टार का गृह मंत्री अमित शाह को जवाब, बोले- आप एक बार के लिए ईमानदार क्यों नहीं हो सकते
#Mardaani2 maintains a strong grip on Day 5... Tue biz is at par with Mon biz... Crosses *Week 1* biz of #Mardaani [₹ 22.97 cr] in *5 days*... Fri 3.80 cr, Sat 6.55 cr, Sun 7.80 cr, Mon 2.85 cr, Tue 2.65 cr. Total: ₹ 23.65 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 18, 2019
बता दें, रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मर्दानी 2 (Mardaani 2)' ने पहले दिन करीब 3.50 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये, तीसरे दिन फिल्म ने 7 से 8 करोड़ रुपये, चौथे दिन 3 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रानी मुखर्जी ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है. दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी फिल्म की कहानी बेहद पसंद आ रही है. फिल्म समीक्षक रानी मुखर्जी के दमदार किरदार की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव के ट्वीट का बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने दिया जवाब, बोले- बेजबानों की आवाज बनो...
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी. 'मर्दानी 2 (Mardaani 2)' को लेकर विवाद की शुरुआत फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से हुई है. इसमें एक सीरियल रेपिस्ट और खूनी को दिखाया गया है जो शहर में कम उम्र की लड़कियों को अपने निशाने पर लाता है, ऐसा कहा गया है कि यह सच्ची घटना से प्रेरित है. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिल्म में पुलिस अफसर शिवानी रॉय की अपनी भूमिका को दोहरा रही हैं, जो उस अपराधी को दो दिनों में पकड़ने की बात ठान लेती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं