विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

एक्शन में पुष्पा 2 से लेकर एनिमल तक को फेल कर चुकी फिल्म की ओटीटी रिलीज आई सामने, जानें कब और कहां देख सकेंगे मार्को

Marco OTT release: अपने वॉलेंस और एक्शन की वजह से काफी सुर्खियों में रहने वाली फिल्म मार्को इस साल की अब तक की सबसे चर्चित फिल्म बन गई है. छोटे बजट की इस मलयालम फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार जताया है.

एक्शन में पुष्पा 2 से लेकर एनिमल तक को फेल कर चुकी फिल्म की ओटीटी रिलीज आई सामने, जानें कब और कहां देख सकेंगे मार्को
इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही उन्नी मुकुंदन की मार्को
नई दिल्ली:

Marco OTT release: अपने वॉलेंस और एक्शन की वजह से काफी सुर्खियों में रहने वाली फिल्म मार्को इस साल की अब तक की सबसे चर्चित फिल्म बन गई है. छोटे बजट की इस मलयालम फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार जताया है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की है. वहीं ओटीटी के दर्शक लंबे समय से मार्को की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. जिसको लेकर अब बड़ा और कंफर्म अपडेट आ गया है. मार्को में एक्टर उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं.

इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन के एक्शन और अंदाज ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. मार्को जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है. इस बात की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. मार्को का पोस्टर शेयर करते हुए सोनी लिव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर आपके सामने आ रही है! मार्को के साथ रोमांच के चरम पर पहुंचने के लिए तैयार हो जाइए, 14 फरवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग होगी।

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि तेलुगू, हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज हुई मार्को में इंटेंस और वॉयलेंट सीन्स ने फैंस का दिल जीत लिया. गौरतलब है कि हनीफ अडेनी द्वारा निर्देशित मार्को में उन्नी मुकुंदन लीड रोल में हैं. फिल्म का बजट 30 करोड़ का था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 102.55 करोड़ की कमाई दुनिया भर में हासिल की. वहीं भारत में आंकड़ा 60.27 करोड़ रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com