कटा हाथ और खून में सनी तलवार- साउथ की एक्शन फिल्म 'मार्को' का धांसू फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

मार्को का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. साउथ की इस फिल्म में जोरदार एक्शन की उम्मीद है क्योंकि फर्स्ट लुक ने ही इशारा कर दिया है कि इस बार मामला धमाकेदार रहने वाला है.

कटा हाथ और खून में सनी तलवार- साउथ की एक्शन फिल्म 'मार्को' का धांसू फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

उन्नी मुकुंदन की मार्को का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

नई दिल्ली:

उन्नी मुकुंदन को खलनायकों के किरदार के लिए पहचाना जाता है. लेकिन अब वह एक ऐसे अंदाज में नजर आने वाले हैं जिसे देखकर फैन्स के होश उड़ जाएंगे. उन्नी मुकुंदन की अगली फिल्म मार्को का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 30 करोड़ रुपये के बजट के साथ दर्शकों को आश्चर्यचकित करने वाली हाई-ऑक्टेन स्टाइलिश एक्शन मनोरंजक फिल्म से वे नायक के रूप में वापसी कर रहे हैं. मलयालम फिल्म मार्को हनीफ अदनी लिखित और निर्देशित है जबकि शरीफ मुहम्मद और अब्दुल गफाफ ने इस प्रोड्यूस  किया है. मलयालम सिनेमा से अब तक के सबसे क्रूर और हिंसक एक्शन अनुभव के लिए तैयार हो जाएं. 'मार्को' महज एक फिल्म नहीं है; यह एक एड्रेनालाईन-पैक रोलरकोस्टर सवारी है जो आपको शुरू से अंत तक बांधी रखेगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लेकिन जो चीज मार्को को स्पेशल बनाती है, वह है भारतीय सिनेमा के इतिहास में अभूतपूर्व मोड़ - एक खलनायक की नाटकीय वापसी जो नायक के रूप में उभरता है. 36 वर्षीय उन्नी मुकुंदन ना सिर्फ एक्टर हैं बल्कि प्रोड्यूसर, सिंगर और लिरिसिस्ट भी हैं. वह तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 2021 में उन्नी की फिल्म मेप्पादियान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. वे इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. उन्नी मुकुंदन ने 2011 में तमिल फिल्म सीडान से एक्टिंग की शुरुआत की. लेकिन उन्हें 2012 में वैशाख की एक्शन कॉमेडी फिल्म मल्लू सिंह (2012) से पहचान मिली. इसके बाद वह विक्रमादित्यन, केएल 10 पट्टू, स्टाइल, ओरू मुरई वंतु पार्थेय, अचेयन्स और मलिकापुरम जैसी मलयालम फिल्मों में भी दिखे. 2016 में उन्होंने जनता गैराज से तेलुगू फिल्मों में कदम रखा था.