कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ दुनिया जूझ रही है. जबकि राष्ट्रीय लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, मामले और मौतों की संख्या खतरनाक दर से बढ़ रही है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा संकट का सही ढंग से सामना किया है. इस पर पीएम को समर्थन मिल रहा है और नागरिकों के एक वर्ग द्वारा सराहा जा रहा है, जिसमें सेलिब्रिटी भी शामिल हैं. मनीष पॉल (Maniesh Paul) हाल ही में ट्विटर पर एक पत्रकार के साथ बातचीत कर रहे थे, जहां उनसे एक सवाल पूछा गया था देश के प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने का अवसर मिलने पर आप क्या करोगे,और कोरोनोवायरस स्थिति से कैसे निपटेंगे?
मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी यह ज़िम्मेदारी निभा सकता है. हमारा वोट बहुत सही जगह गया है. हम पीएम @narendramodi जी का सिर्फ किरदार निभाने की कल्पना कर सकते हैं. वो जिस तरीके से एक सौ तीस करोड़ लोगों की आबादी को संभाल रहे हैं,उनसे बेहतर यह कोई नहीं कर सकता. मेरा सैल्यूट है उनको. https://t.co/DlVzkFr5Ny
— Maniesh Paul (@ManishPaul03) May 12, 2020
मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने जवाब दिया कि "इस समय कोई भी यह जिम्मेदारी नहीं ले सकता है कि हमारे वोट सही जगह गए हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि उनके जैसे अभिनेता केवल पर्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चरित्र को निभाने के बारे में सोच सकते हैं, और आगे कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री इस समय 130 करोड़ भारतीयों की देखभाल कर रहे है वह किसी और द्वारा नहीं की जा सकती और मैं उन्हें सलाम करता हूं."
ट्विटर बातचीत के दौरान, मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने यह भी खुलासा किया कि वह लॉकडाउन के दौरान घर पर अपने समय का आनंद ले रहे है, अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है, और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए आवश्यक होने पर ही बाहर निकल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं