विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन में महारानी नंदिनी दुश्मनों से लेंगी प्रतिशोध, ऐश्वर्या की फिल्म का पोस्टर देख फैंस में बढ़ी उत्सुकता

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म आगामी पोन्नियिन सेलवन काफी चर्चा में है. अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. मणिरत्नम की इस फिल्म में वह नंदिनी के रोल में हैं. पोस्टर के साथ लिखा है, "प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा है! पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें!'

मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन में महारानी नंदिनी दुश्मनों से लेंगी प्रतिशोध, ऐश्वर्या की फिल्म का पोस्टर देख फैंस में बढ़ी उत्सुकता
ऐश्वर्या की फिल्म का पोस्टर देख फैंस में बढ़ी उत्सुकता
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म आगामी पोन्नियिन सेलवन काफी चर्चा में है. अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. मणिरत्नम की इस फिल्म में वह नंदिनी के रोल में हैं. पोस्टर के साथ लिखा है, "प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा है! पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें!' पोस्टर में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत और रॉयल दिख रही हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म चोल साम्राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म जाने माने राइटर कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखित महाकाव्य काल के उपन्यास पर आधारित है. पांच खंडों वाला यह उपन्यास पोन्नियिन सेलवन अरुलमोझी वर्मन की कहानी बताता है, जो अंततः राजराजा चोल प्रथम बन गया.

पोन्नियिन सेलवन बड़े बजट की फिल्म है और इस फिल्म से मणिरत्नम को काफी उम्मीदें हैं. यह उनका पहला कॉस्ट्यूम ड्रामा है, जो चोल वंश का एक काल्पनिक वृत्तांत पर आधारित है. इसमें ऐश्वर्या, विक्रम, कार्थी, जयराम रवि, तृषा, अश्वरिया लक्ष्मी, शोभिता, सरथ कुमार, पार्थिबन जैसे स्टार कास्ट हैं.

पोन्नियिन सेलवन मणिरत्नम के साथ ऐश्वर्या की चौथी फिल्म है. उन्होंने रत्नम की कल्ट क्लासिक इरुवर (1997) के साथ डेब्यू किया था. पोन्नियिन सेलवन के मेकर्स ने हर दिन एक नया पोस्टर जारी करके फिल्म का प्रचार शुरू कर दिया है. इससे पहले उन्होंने विक्रम और कार्थी के रोल को आउट किया था. पोन्नियिन सेलवन: पार्ट वन 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया जाएगा. फिल्म के डिजिटल अधिकारों को अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ले लिया है, इसके लिए बड़ी रकम चुकाई गई है. एक्शन-एडवेंचर 'पोन्नियिन सेलवन' के भाग 1 और भाग 2 के लिए स्ट्रीमिंग अधिकार अमेज़न प्राइम को रिकॉर्ड ₹125 करोड़ में मिले हैं. इस तरह फिल्म के राइट्स रिकॉर्ड कीमत में बिके हैं.

ये भी देखें 

क्या कॉफी विद करण में नजर आएंगे तीनों खान? करण जौहर ने खुद बताया


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com