ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म आगामी पोन्नियिन सेलवन काफी चर्चा में है. अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. मणिरत्नम की इस फिल्म में वह नंदिनी के रोल में हैं. पोस्टर के साथ लिखा है, "प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा है! पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें!' पोस्टर में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत और रॉयल दिख रही हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म चोल साम्राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म जाने माने राइटर कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखित महाकाव्य काल के उपन्यास पर आधारित है. पांच खंडों वाला यह उपन्यास पोन्नियिन सेलवन अरुलमोझी वर्मन की कहानी बताता है, जो अंततः राजराजा चोल प्रथम बन गया.
Vengeance has a beautiful face! Meet Nandini, the Queen of Pazhuvoor!#PS1 releasing in theatres on 30th September in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam and Kannada. ????@LycaProductions #ManiRatnam @arrahman pic.twitter.com/P4q5jdqHhI
— Madras Talkies (@MadrasTalkies_) July 6, 2022
पोन्नियिन सेलवन बड़े बजट की फिल्म है और इस फिल्म से मणिरत्नम को काफी उम्मीदें हैं. यह उनका पहला कॉस्ट्यूम ड्रामा है, जो चोल वंश का एक काल्पनिक वृत्तांत पर आधारित है. इसमें ऐश्वर्या, विक्रम, कार्थी, जयराम रवि, तृषा, अश्वरिया लक्ष्मी, शोभिता, सरथ कुमार, पार्थिबन जैसे स्टार कास्ट हैं.
पोन्नियिन सेलवन मणिरत्नम के साथ ऐश्वर्या की चौथी फिल्म है. उन्होंने रत्नम की कल्ट क्लासिक इरुवर (1997) के साथ डेब्यू किया था. पोन्नियिन सेलवन के मेकर्स ने हर दिन एक नया पोस्टर जारी करके फिल्म का प्रचार शुरू कर दिया है. इससे पहले उन्होंने विक्रम और कार्थी के रोल को आउट किया था. पोन्नियिन सेलवन: पार्ट वन 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया जाएगा. फिल्म के डिजिटल अधिकारों को अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ले लिया है, इसके लिए बड़ी रकम चुकाई गई है. एक्शन-एडवेंचर 'पोन्नियिन सेलवन' के भाग 1 और भाग 2 के लिए स्ट्रीमिंग अधिकार अमेज़न प्राइम को रिकॉर्ड ₹125 करोड़ में मिले हैं. इस तरह फिल्म के राइट्स रिकॉर्ड कीमत में बिके हैं.
ये भी देखें
क्या कॉफी विद करण में नजर आएंगे तीनों खान? करण जौहर ने खुद बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं