विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2020

मलयाली एक्टर Anil Nedumangad का पानी में डूबने से निधन, पुलिस ने दी जानकारी

मलयाली एक्टर अनिल नेदुमंगडु (Anil Nedumangad) शुक्रवार शाम को मालंकारा बांध के पास नहाते हुए डूब गए और उनकी मौत हो गई.

मलयाली एक्टर Anil Nedumangad का पानी में डूबने से निधन, पुलिस ने दी जानकारी
अनिल नेदुमंगडु (Anil Nedumangad) का निधन
नई दिल्ली:

मलयाली एक्टर अनिल नेदुमंगडु (Anil Nedumangad) शुक्रवार शाम को मालंकारा बांध के पास नहाते हुए डूब गए और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. अनिल नेदुमंगडु (Anil Nedumangad) को 'अय्यपानुम कोशियम' फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. अभिनेता थोडुपुझा में अपनी नई फिल्म 'पीस' की शूटिंग के संबंध में वहां गये थे और अवकाश के दौरान जब वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गए तो यह हादसा हुआ.

Kanika Kapoor का नया सॉन्ग 'जुगनी 2.0' हुआ रिलीज, Video ने मचाया धमाल

अनिल नेदुमंगडु (Anil Nedumangad) के निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यादगार किरदारों को निभाकर अनिल नेदुमंगडु ने मलयाली फिल्मों में अपनी जगह बनाई थी. विजयन ने एक वक्तव्य में कहा कि दर्शकों में मन पर अनिल ने एक अमिट छाप छोड़ी है.

यो यो हनी सिंह ने क्रिसमस पर बनाया नया गाना Jingle Bell, यूट्यूब पर छाया Video

अनिल नेदुमंगडु (Anil Nedumangad) 48 साल के थे. उन्होंने मलयाली टीवी चैनलों से एंकर के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की थी और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. अभिनेता पृथ्वीराज, डी सलमान, बीजू मेनन और सूरज वेंजरमुडु ने अनिल के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com