साउथ सिनेमा से जुड़े डायरेक्टर्स हों या एक्टर्स हों, नए एक्सपेरिमेंट के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं. एक्ट्रेसेस भी इस काम में कम नहीं हैं. जो अच्छे रोल और चैलेंजिंग भूमिकाओं के लिए अपने लुक से भी कंप्रोमाइज करने को तैयार रहती हैं. एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) इसकी सबसे ताजा मिसाल हैं. जिनका लेटेस्ट लुक गजब तारीफें बटोर रहा है. अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए इस एक्ट्रेस ने जो गेटअप लिया है उसे देखकर पहले तो उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो रहा है. और, जो उन्हें पहचान पा रहे हैं. वो उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. फिल्म क्रिटिक्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
It's always exciting to see actors like #MalavikaMohanan take on diverse roles and push their boundaries in the world of cinema. Her ability to transition from glamorous avatars to deglam looks demonstrates her versatility as an actress.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 3, 2023
Her portrayal of a tribal girl in her… pic.twitter.com/ckgcEJfNHG
एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री ट्रेकर रमेश बाला भी मालविका मोहनन के नए लुक से इंप्रेस हो गए हैं. उन्होंने इस लुक को ट्वीट करते हुए लिखा कि मालविका मोहनन जैसे एक्टर्स को देखकर हमेशा अच्छा लगता है जो हमेशा अपने टैलेंट को आजमाते हैं और कुछ नया ट्राई करते हैं. उन्होंने जिस तरह से खुद के ग्लैमरस लुक को भुलाकर डिग्लेम लुक अपनाया है वो उनकी वर्सेटिलिटी को जाहिर करता है. वो अपनी अपकमिंग फिल्म तंगलान में आदिवासी लड़की बनी नजर आएंगी. जिसमें उनके अपोजिट चियां विक्रम नजर आएंगे.
मालविका मोहनन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके ग्लैमरस लुक से भरी पड़ी है. उससे इतर मालविका मोहनन ने डीग्लेम औऱ वायलेंटलुक में नजर आ रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर पा रंजीत इस फिल्म से जुड़ा विक्रम का लुक पहले ही दिखा चुके हैं. हालांकि ऑडियंस ने पहले भी विक्रम को ऐसे अवतार में देखा है. लेकिन मालविका मोहनन को इस तरह देखना एक नया एक्सपीरियंस है. यही वजह है कि तंगलान का टीजर रिलीज होने के बाद से ही उनका लुक वायरल हो रहा है. बता दें कि ये एक पीरियड मूवी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं