विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2020

मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग को सेनिटाइज करने आए BMC कर्मचारी, एक्ट्रेस ने Photo शेयर कर किया धन्यवाद

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर बीएमसी को बिल्डिंग सेनिटाइज करने के लिए धन्यवाद कहा है.

मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग को सेनिटाइज करने आए BMC कर्मचारी, एक्ट्रेस ने Photo शेयर कर किया धन्यवाद
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने बीएमसी (BMC) को सोशल मीडिया के जरिए किया धन्यवाद
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बिल्डिंग में भी कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण उनकी पूरी बिल्डिंग ही सील कर दी गई थी. साथ ही एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के ससुर, जो कि मलाइका अरोड़ा की ही बिल्डिंग में रहते थे कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर बीएमसी को बिल्डिंग सेनिटाइज करने के लिए धन्यवाद कहा है.

s4lbufq

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से बीएमसी के एक व्यक्ति की फोटो शेयर की, जो पीपीई किट पहनकर उनकी बिल्डिंग को सेनिटाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "हमारी रक्षा करने के लिए और हमें सुरक्षित रखने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद बीएमसी." बता दें कि मलाइका अरोड़ा के अलावा एक्ट्रेस सोफी चौधरी भी उसी बिल्डिंग में रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने भी बीएमसी का एक वीडियो साझा कर उन्हें धन्यवाद कहा था. 

Hey guys, I hope you are all enjoying the #14Days14Asanas challenge because I SO am! Keep those gorgeous pictures rolling in and do not forget to tag me, @sarvayogastudios @thedivayoga and #14Days14Asanas Today's challenge is Vrikshasana or the Tree Pose - Stand erect with the soles of your feet flat on the ground - Fold the right leg and place the sole on the inner thigh of your left leg, with your toes pointing downwards - The right leg should be perpendicular to the left leg - Fix your gaze and slowly extend your arms upwards, in a namaskar position - Repeat on the other side This is an easy but a fundamental one, now let's see you guys do it! #internationalyogaday #sarvayoga #divayoga #mylifemyyoga #fitindiamovement #malaikasmoveoftheweek

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बात करें तो एक्ट्रेस अपने अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं. अपने स्टाइल को लेकर वह हमेशा चर्चा में रहती हैं, साथ ही उनकी गिनती भी बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में की जाती है. एक्ट्रेस हमेशा अपनी फोटो और वीडियो साझा कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) की बात करें तो अब तक भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 4,25,282 हो चुकी है. साथ ही इससे अब तक 2,37,196 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com