कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बिल्डिंग में भी कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण उनकी पूरी बिल्डिंग ही सील कर दी गई थी. साथ ही एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के ससुर, जो कि मलाइका अरोड़ा की ही बिल्डिंग में रहते थे कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर बीएमसी को बिल्डिंग सेनिटाइज करने के लिए धन्यवाद कहा है.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से बीएमसी के एक व्यक्ति की फोटो शेयर की, जो पीपीई किट पहनकर उनकी बिल्डिंग को सेनिटाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "हमारी रक्षा करने के लिए और हमें सुरक्षित रखने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद बीएमसी." बता दें कि मलाइका अरोड़ा के अलावा एक्ट्रेस सोफी चौधरी भी उसी बिल्डिंग में रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने भी बीएमसी का एक वीडियो साझा कर उन्हें धन्यवाद कहा था.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बात करें तो एक्ट्रेस अपने अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं. अपने स्टाइल को लेकर वह हमेशा चर्चा में रहती हैं, साथ ही उनकी गिनती भी बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में की जाती है. एक्ट्रेस हमेशा अपनी फोटो और वीडियो साझा कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) की बात करें तो अब तक भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 4,25,282 हो चुकी है. साथ ही इससे अब तक 2,37,196 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं