
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने स्टाइल और लुक्स के लिए खूब जानी जाती हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस में एक फोटोशूट कराया है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फोटो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का अंदाज देखने लायक है. खास बात तो यह है कि उनकी इन अदाओं को देखकर बॉलीवुड एक्टर और मलाइका अरोड़ा के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी खुद को नहीं रोक पाए और कमेंट में उनकी जमकर तारीफ की.
जंगल में बैठा था बाघ और चल रहे थे बुलडोजर, बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- तरक्की के नाम पर विनाश...
अक्षय कुमार ने उड़ा दी कपिल शर्मा की नींद, सुबह 7 बजे ही पहुंच गए सेट पर, देखें Pics

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की फोटो पर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कमेंट किया, 'Woah.' इसके साथ ही एक्टर ने मलाइका की फोटो पर फायर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन भी दिया. इन फोटोज में मलाइका अरोड़ा का पोज और उनका अंदाज तारीफ के लायक है. इससे पहले मलाइका अरोड़ा की योग करते हुए भी एक फोटो वायरल हुई थी. बता दें कि बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में मलाइका अरोड़ा का नाम जरूर शामिल होता है. उनका वेस्टर्न लुक हो या ट्रेडिशनल, सोशल मीडिया पर खूब फॉलो किया जाता है. उनके लुक्स के अलावा लोग एक्ट्रेस के डांस के भी दीवाने हैं.
वहीं, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बात करें तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. फिल्मों से दूर होने के बाद भी वह अपने स्टाइल और लुक्स के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती है. वर्क फ्रंट की बात करें, तो इन दिनों एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer Video)' को जज कर रही हैं. इस शो में उनके साथ टैरेंस लुइस और गीता कपूर भी जज के तौर पर नजर आ रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं