विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2022

मलाइका अरोड़ा के इन 5 तस्वीरों को देख कर कहेंगे ब्यूटी और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बो, 49 की उम्र भी दिखती है बेहद अट्रैक्टिव

मलाइका अरोड़ा अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं.  अपनी ब्यूटी, स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज से उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक फैशन आइकॉन हैं. साटन गाउन से लेकर मोनोटोन सिल्हूट तक हर ड्रेस में वह बेहद ग्लैमरस दिखती हैं.

मलाइका अरोड़ा के इन 5 तस्वीरों को देख कर कहेंगे ब्यूटी और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बो, 49 की उम्र भी दिखती है बेहद अट्रैक्टिव
मलाइका अरोड़ा के इन 5 तस्वीरों को देख कर कहेंगे ब्यूटी और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बो
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं.  अपनी ब्यूटी, स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज से उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक फैशन आइकॉन हैं. साटन गाउन से लेकर मोनोटोन सिल्हूट तक हर ड्रेस में वह बेहद ग्लैमरस दिखती हैं. बढ़ती उम्र के साथ वह और भी खूबसूरत होती जा रही हैं. उनके 49वें जन्मदिन पर हम दिखा रहे हैं उनके कुछ बेहद अट्रैक्टिव लुक्स.  जब फैशन की बात आती है तो मलाइका को एक्सपेरिमेंट करना पसंद है और उनकी तस्वीरें इस बात का सबूत हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ब्लैक नेट साड़ी में फोटो शेयर की है. उन्होंने इसे ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया है. उनहोंने आउटफिट में वेस्टर्न वाइब का रंग जोड़ा है. 

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक पिंक कॉलर वाली क्रॉप टॉप पहनी थी, जिसे उन्होंने गुलाबी शॉर्ट स्कर्ट के साथ पेयर किया. इस लुक में वह बेहद स्टाइलिश नजर आईं. 

 
हाल ही में वह एक ब्लैक साड़ी में दिखी थीं. इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप का थी और इयररिंग पहनी थी.  इसमें उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस काफी पसंद किया गया था. 

 
इस गिरते हुए नेकलाइन वाले सैंड लेमन गाउन में वह स्टनिंग लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप की है और जुलरी पहनी है. बालों को उन्होंने बांधा है. 
 

मलाइका अरोड़ा अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं कतराती. इस टील ग्रीन सेक्विन कोट और पैंट सेट में वह रॉक कर रही हैं. 

 
इस बॉडी-हगिंग लैवेंडर गाउन साइड स्लिट और डीप नेकलाइन के साथ वह अट्रक्टिव लग रही हैं. कुल कलर उन पर काफी जंच रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: