विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2018

मलाइका अरोड़ा को मिला 10 सेकंड में ये काम करने का चैलेंज, Video में देखें जीत हुई या हार

'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे सुपरहिट सॉन्ग में नजर आने वाली मलाइका अरोड़ा 44 साल की हो चुकी हैं, लेकिन बढ़ती उम्र का असर उन पर नजर ही नहीं आता है.

मलाइका अरोड़ा को मिला 10 सेकंड में ये काम करने का चैलेंज, Video में देखें जीत हुई या हार
फिटनेस की दीवानी हैं मलाइका अरोड़ा
नई दिल्ली: 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे सुपरहिट सॉन्ग में नजर आने वाली मलाइका अरोड़ा 44 साल की हो चुकी हैं, लेकिन बढ़ती उम्र का असर उन पर नजर ही नहीं आता है. मलाइका खुद को फिट रखने के लिए लिए जीतोड़ मेहनत करती हैं और खूब पसीना भी बहाती हैं. मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे खुद को फिट रखने के लिए अपने कोच के चैलेंज पर खरा उतरने की कोशिश कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो के साथ लिखा हैः "मेरे कोच का कहना है कि यह मैं 10 सेकंड में नहीं कर सकती...मैंने 8 सेकंड में कर दिखाया..." 23 अक्टूबर, 1973 को ठाणे में जन्मीं मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी वीजे के तौर पर की थी. 

Video: कुंआरे रहने के फायदे बता रहा है ये सिंगर, YouTube पर मचाया तहलका
 

सलमान खान की इस एक्ट्रेस के पास इलाज तक के पैसे नहीं, 15 दिन से अस्पताल में भर्ती

मलाइका ने बल्ली सग्गू के रीमिक्स गाने 'गुड़ नालो इश्क मीठा' से सब का ध्यान खींचा था. 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया' ने तो उनकी तकदीर ही बदलकर रख दी और वे अपने इस गाने के साथ हजारों दिलों की धड़कन बन गईं. फिर 2010 में रिलीज हुए गाने 'मुन्नी बदनाम' ने उनका नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा दिया. लंबी डेटिंग के बाद मलाइका और अरबाज की शादी साल 1998 में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. इनके बेटा अरहान का जन्म साल 2002 में हुआ. मलाइका और अरबाज को आखिरी बार टीवी रियलिटी शो 'पॉवर कपल' में साथ देखा गया था. इस शो को दोनों ने कुछ समय के लिए एक साथ होस्ट किया था. बाद में मलाइका ने शो छोड़ दिया था. पिछले साल इनके अलगाव की खबरें आई थी और साल 2017 की शुरुआत में दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए.

Video: Baaghi टाइगर श्रॉफ को इस शख्स ने किया मजबूर, बोले- इनके सामने तो बिल्ली हूं मैं...

मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मलाइका कई फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. खासकर वे अपने आइटम नंबर्स से मशहूर हुई हैं. छैंया-छैंया (दिल से), अनारकली डिस्को चली (हाउसफुल 2), मुन्नी बदनाम हुई (दबंग), पांडे जी (दबंग 2), फैशन खत्म मुझ पर (डॉली की डोली) उनके पॉपुलर आइटम नंबर्स हैं. फिल्मों के साथ मलाइका टीवी की दुनिया में भी एक्टिव रही हैं. बतौर जज वे कई टीवी रिएलिटी शो से जुड़ चुकी हैं. 'नच बलिए 1', 'झलक दिखला जा 4', 'जरा नच के दिखा', 'इंडियाज गॉट टैलेंट 5', 'पावर कपल' जैसे शो का हिस्सा मलाइका बन चुकी हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
60 से 80 के दशक में पॉपुलर चाइल्ड एक्ट्रेस थी ये बच्ची, सुनील दत्त से लेकर शम्मी कपूर तक के साथ किया काम, अब पहचानना होगा मुश्किल
मलाइका अरोड़ा को मिला 10 सेकंड में ये काम करने का चैलेंज, Video में देखें जीत हुई या हार
कंगुआ के बाद इस फिल्म में बॉबी देओल की धांसू एंट्री, साउथ एक्टर की आखिरी फिल्म में होगा सुपरस्टार से मुकाबला
Next Article
कंगुआ के बाद इस फिल्म में बॉबी देओल की धांसू एंट्री, साउथ एक्टर की आखिरी फिल्म में होगा सुपरस्टार से मुकाबला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com