इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने ओटीटी शो मूव इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेत्री के इस शो में बॉलीवुड के कई सितारे मेहमान के तौर पर हिस्सा लेते रहते हैं. मलाइका अरोड़ा शो मूव इन विद मलाइका में इन मेहमानों से अपने निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें करते रहती हैं. हाल ही में उनके इस शो में मशहूर कॉमेडियन और अभिनेत्री भारती सिंह पहुंचीं. मूव इन विद मलाइका शो में पहुंचकर मलाइका अरोड़ा ने भारती सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों के बारे में बताया, जिसके बाद भारत सिंह ने ट्रोल करने वालों की जमकर क्लास लगाई.
मलाइका अरोड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. वीडियो में वह ट्रोल करने वालों के कमेंट्स पढ़कर भारती सिंह को बताती हैं. मलाइका अरोड़ा एक यूजर का कमेंट पढ़ते हुए कहते हैं, 'इस उम्र में आप किस तरह के कपड़े पहनती हैं ? इस पर भारती सिंह कहती हैं, तुम क्या इनके बाप लगते हो, वो जो मर्जी पहने. उनकी बॉडी है. कभी पतले लोगों पर बात, कभी मोटे लोगों पर बात. तुम लोग वेल्ले हो क्या ? मलाइका अरोड़ा ट्रोल अगला कमेंट पढ़ते हुए कहती हैं, 'आंटी घर जाओ और आराम कर. इस पर भारती सिंह कहती हैं, किसने कहा आंटी'.
इसके बाद मलाइका अरोड़ा कई कमेंट पढ़ती हैं. वह एक यूजर के कमेंट को पढ़ते हुए कहती हैं, 'बहुत मोटी, बहुत फर्जी.' इस पर भारती सिंह ने जवाब दिया, 'इतनी मोटी! बहुत झूठा!. इसके बाद भारती ने मलाइका से उनके पेट (कुत्ते) की ओर इशारा करते हुए पूछा कि क्या वह और पेट ट्रोल्स से मिल सकते हैं? यह कटता नहीं सीधा किडनी पकड़ता है.' इसके बाद मलाइका अरोड़ा भारती सिंह से कहती हैं कि बस आज के लिए बहुत. इस पर भारत सिंह कहती हैं. 'और बताओ बाल पकड़ने हैं किसी के ? किसी की रिड्ड तोड़नी है ? सोशल मीडिया पर भारती सिंह और मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं