विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2024

अटेंशन के लिए शाहरुख का नाम लेती हैं माहिरा खान? पाकिस्तानी एक्ट्रेस को यूजर्स ने घेरा, दिया ये जवाब

माहिरा खान शाहरुख खान की फैन हैं और लगभग हर इंटरव्यू में उन्हें किंग खान की तारीफ करते हुए देखा जाता है. ऐसे में नेटिजन्स ने फिर उन्हें आड़े हाथ ले लिया है.

अटेंशन के लिए शाहरुख का नाम लेती हैं माहिरा खान? पाकिस्तानी एक्ट्रेस को यूजर्स ने घेरा, दिया ये जवाब
फिल्म रईस में शाहरुख की हीरोइन थीं माहिरा खान
नई दिल्ली:

माहिरा खान पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो 2017 में शाहरुख खान की फिल्म रईस में नजर आई थीं. फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया थे. माहिरा खान शाहरुख खान की फैन हैं और लगभग हर इंटरव्यू में उन्हें किंग खान की तारीफ करते हुए देखा जाता है. ऐसे में नेटिजन्स ने फिर उन्हें आड़े हाथ ले लिया है. उनका कहना है कि माहिरा अटेंशन पाने के लिए बार-बार शाहरुख का नाम लेती हैं, जिस पर अब अभिनेत्री ने  कराची में आलमी उर्दू कॉन्फ्रेंस 2024 में जवाब दिया है.

माहिरा ने बताया कि जब भी कोई इंटरव्यू होता है तो उनसे यह सवाल जरूर पूछा जाता है कि उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करके कैसा लगा. माहिरा ने कहा कि शाहरुख के बारे में बात करने से उनका मन कभी भी नहीं भरेगा. माहिरा ने कहा, "मुझसे कोई पूछता है तो मैं उसका जवाब देती हूं. फिर लोगों को लगता है कि मैं उनके बारे में बात कर रही हूं. मैं अपने आप कभी उनकी बात नहीं करती हूं".

इस इवेंट पर जब माहिरा से उनकी लगातार होने वाली ट्रोलिंग पर सवाल किया गया, जहां कई यूजर्स उन पर ये आरोप लगा चुके हैं कि वे पब्लिसिटी के लिए खान नाम का इस्तेमाल करती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे ये होता है कि आप मुझसे पूछिए ही नहीं उनके बारे में फिर". माहिरा ने इस दौरान बताया कि शाहरुख उनका बचपन का प्यार हैं. आपको बता दें कि फिल्म रईस के डायरेक्टर राहुल ने बताया था कि गौरी खान की मां ने सजेस्ट किया था कि फिल्म में माहिरा को कास्ट किया जाना चाहिए. राहुल ने कहा था, "गौरी की मां ने माहिरा को देखा था और मेरी मां ने उन्हें कुछ पाकिस्तानी टेलीविजन शो में देखा था. उन दोनों ने कहा कि ये लड़की अच्छी है".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com