शादी के मौके पर छलके माहिर खान के शौहर के आंसू तो सोशल मीडिया पर यूं आए रिएक्शन

Viral Wedding Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और शाहरुख खान के साथ रईस में नजर आ चुकीं माहिरा खान ने दूसरी शादी कर ली है. माहिरा खान की शादी का वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शादी के मौके पर छलके माहिर खान के शौहर के आंसू तो सोशल मीडिया पर यूं आए रिएक्शन

Viral Wedding Video: माहिरा खान की शादी का वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • Mahira Khan Wedding Video: माहिरा खान की शादी का वीडियो
  • माहिरा खान को देख इमोशनल हुआ दूल्हा
  • शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं माहिरा खान
नई दिल्ली:

Viral Wedding Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और शाहरुख खान के साथ रईस में नजर आ चुकीं माहिरा खान ने दूसरी शादी कर ली है. माहिरा खान की शादी का वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खास  बात दूल्हा है. जी हां, माहिरा खान को दुल्हन बना देख दूल्हा इमोशनल हो जाता है और उसकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. इस तरह यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ऐसा बहुत ही कम मौकों पर देखा जाता है जब दूल्हा, दुल्हन को देख इस कदर इमोशनल हो जाए कि उसके आंसू छलक जाए. वैसे भी माहिरा खान ने पूरे शाही अंदाज में शादी को अंजाम दिया है. माहिरा ने बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी की है.

माहिरा खान का वेडिंग वीडियो

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि माहिरा लहंगा पहने घूंघट में चली आ रही हैं और उन्हें देखकर सलीम करीम इमोशनल हो जाते हैं और उनके आंसू छलक जाते हैं. इस तरह शादी को बहुत ही शानदार अंदाज में किया गया है. इस वीडियो में बाकी मेहमानों को भी देखा जा सकता है. माहिरा खान ने डायमंड जूलरी भी पहन रखी है. शादी पाकिस्तान के मरी में की गई है. माहिरा खान ने साल 2022 में ही अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक किया था और उसके बाद से ही उनकी सलीम के शादी के कयास लगाए जाने लगे थे. 

माहिरा खान की शादी पर फैन्स रिएक्शन

माहिरा खान के इस वीडियो में फैन्स का ध्यान सलीम का इमोशनल होना ज्यादा खींच रहा है. एक कमेंट आया है, 'दूल्हा रो रहा है, आज भी इस तरह के आदमी होते हैं.' फैन्स माहिरा खान की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com