विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2020

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज दर्ज होगा महेश भट्ट का बयान, अब तक 37 लोगों से हो चुकी है पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में आज फ़िल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का बयान दर्ज होगा. मामले में अब तक 37 लोगों का बयान दर्ज हो चुका है.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज दर्ज होगा महेश भट्ट का बयान, अब तक 37 लोगों से हो चुकी है पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में होगी महेश भट्ट (Mahesh Bhattt) से पूछताछ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. वहीं, पुलिस भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर एंगल से जांच करने में लगी हुई है. वहीं, आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में आज फ़िल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का बयान दर्ज होगा. मामले में अब तक 37 लोगों का बयान दर्ज हो चुका है जिनमें संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) प्रमुख नाम है. इसके अलावा बांद्रा पुलिस की तरफ से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और धर्मा प्रोडक्शन की सीईओ अपूर्वा मेहता को भी समन भेजा जा चुका है. 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों मनाली में हैं. ऐसे में उनकी लीगल टीम का कहना है कि हमारी क्लाइंट चाहती हैं कि वो सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में आपका सहयोग करे. लेकिन वो पिछले 17 मार्च से ही अपने मनाली वाले घर पर रह रही हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए इस समय ट्रेवल नहीं कर सकती हैं. हम आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि आप अपने सवाल उपल्ब्ध कराएं, जिसका वो उत्तर दे सकें. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में पुलिस अब तक कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा, यशराज फिल्म्स के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा, वाईआरएफ के कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा और फिल्म आलोचक राजीव मसंत समेत कई बलीवुड हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है. 

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे. उन्होंने 34 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी. एक्टर ने फिल्म 'काय पो चे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह 'शुद्ध देसी रोमांस', 'सोन चिरैया', 'एम.एस धोनी' और कई फिल्मों में नजर आए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com