
अजय जडेजा एक समय में क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमा चुके हैं. वह नेटवर्थ के मामले में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से भी आगे हैं. नवानगर महाराजा जाम साहब शत्रुसाल्यसिंहजी दिग्विजय सिंहजी जडेजा ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बड़ी घोषणा की, जिससे अजय जडेजा की संपत्ति रातों-रात बढ़ गई. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब 1,000 करोड़ रुपये है. और अब अजय जाडेजा की कुल संपत्ति बढ़कर 1,450 करोड़ रुपये हो गई. कम ही लोगों को पता होगा कि अजय जडेजा गुजरात के जामनगर के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह दौलतसिंह जडेजा और ज्ञानबा जडेजा के बेटे हैं.
पूर्व क्रिकेटर के पिता दौलतसिंह एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ थे और जामनगर निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार संसद सदस्य रहे. अजय जडेजा के रिश्तेदारों में दो प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हैं. पहले व्यक्ति के.एस. रंजीतसिंहजी हैं, जिनके नाम पर भारत की प्रसिद्ध क्रिकेट चैंपियनशिप, रणजी ट्रॉफी का नाम रखा गया. दूसरे प्रसिद्ध शाही परिवार के सदस्य के.एस. दुलीपसिंहजी थे, जिनके नाम पर दुलीप ट्रॉफी का नाम रखा गया.
अजय जडेजा के शाही परिवार ने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है. एक क्रिकेटर के रूप में उन्होंने भारत की 1995 की एशिया कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अपने करियर के पीक पर अजय जडेजा वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की थी. हालांकि, 2000 में मैच फिक्सिंग में उनकी कथित संलिप्तता के कारण उन्हें बीसीसीआई द्वारा कुछ वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसके कारण अंततः उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया. क्रिकेट छोड़ने के बाद वे रियलिटी शो में दिखाई दिए.
अअजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की अधूरी प्रेम कहानी
बता दें कि मैच फिक्सिंग कांड ने न केवल अजय जडेजा के एक क्रिकेटर के रूप में करियर को खत्म किया, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी प्रभावित हुई. जब वह क्रिकेट की दुनिया में नाम कर रहे थे, उस दौरान माधुरी भी अपने करियर के पीक पर थीं और अपने स्टारडम को एंजॉय कर रही थीं. अपने अपने क्षेत्र के दो नामी दिग्गज मिले और दोनों को प्यार हुआ. उस दौरान उनके रिश्ते की बात मीडिया में सुर्खियों में रहीं. अजय माधुरी के प्यार में पागल थे. उनके इस रिश्ते से घरवाले भी सहमत हुए. दोनों पहली बार एक-दूसरे से तब मिले थे, जब वे एक विज्ञापन फोटोशूट पर काम करने के लिए साथ आए. दोनों जल्द ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. कहा जाता है कि अजय जडेजा हीरो बनना चाहते थे. तब माधुरी दीक्षित ने उन्हें कुछ फिल्म निर्माताओं से संपर्क बनाने में मदद की थी. हालांकि, मैच फिक्सिंग कांड के कारण उनका यह खूबसूरत रिश्ता खत्म हो गया. बाद में अजय जडेजा ने एक प्रसिद्ध राजनेता की बेटी से से शादी की. उनके दो बच्चे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं