विज्ञापन
This Article is From May 26, 2018

माधुरी दीक्षित का ये एक्टर बोला, 'मराठी फिल्म में सलमान या शाहरुख नहीं बल्कि...'

अभिनेता सुमीत राघवन का कहना है कि मराठी फिल्म उद्योग में स्टार का करिश्मा नहीं बल्कि कथानक मायने रखता है.

माधुरी दीक्षित का ये एक्टर बोला, 'मराठी फिल्म में सलमान या शाहरुख नहीं बल्कि...'
माधुरी दीक्षित और सुमित राघवन
नई दिल्ली:

अभिनेता सुमीत राघवन का कहना है कि मराठी फिल्म उद्योग में स्टार का करिश्मा नहीं बल्कि कथानक मायने रखता है. आखिरी बार मराठी फिल्म 'आपला मानुस' में नाना पाटेकर के साथ नजर आए सुमीत अब अपनी अगली फिल्म 'बकेट लिस्ट' रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं जिसमें वह माधुरी दीक्षित के साथ नजर आएंगे. सुमीत ने बताया 'हमारे पास सलमान खान, शाहरुख खान या आमिर खान नहीं हैं. हमारे पास ऐसी कोई शख्सियत नहीं जो अकेले एक फिल्म को खींच ले जाए. मराठी सिनेमा में कथानक मायने रखता है. 

सलमान खान को देख बेकाबू हुए फैन, लगे चिल्लाने- इंदौर से हैं भाई इंदौर से...

हमारे पास प्रतिभावान कलाकारों की कमी नहीं है जो अपने रचनात्मक अभिनय से फिल्म को बेहतरीन बना देते हैं. उन्होंने कहा ''हिंदी सिनेमा में सितारों की कमी नहीं है. लेकिन मराठी फिल्म में कथानक महत्वपूर्ण होता है जिसमें दर्शकों को थिएटर तक लाने का माद्दा होता है.'' सुमीत ने आगे कहा ''बॉलीवुड के दिग्गज अब मराठी सिनेमा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा ‘‘दूसरे क्षेत्रों से लोग यहां आ रहे हैं ताकि वह अपने लिए संभावनाएं तलाश सकें और अपनी रचनाशीलता को आकार दे सकें.


'वीरे दी वेडिंग' में गाली देने के सवाल पर करीना का करारा जवाब, बोलीं- जब सैफ 'ओमकारा' में...

प्रियंका चोपड़ा ने ‘वेन्टीलेटर’ बनाई. इस फिल्म में कोई स्टार नहीं था लेकिन इसका कथानक कमाल का था.’ पिछले 35 साल में टीवी और फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखा चुके सुमीत ने कहा कि उनके पास प्रस्तावों की कमी नहीं है लेकिन जब तक वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं होते , तब तक किसी भी प्रस्ताव को वह हां नहीं कहते.
 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com