
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अब तक के सबसे पसंदीदा ट्रैक में से एक मोहम्मद रफी के 'ओ मेरा सोना' को लेटेस्ट ट्विस्ट के साथ फिर से तैयार किया है. मंगलवार (4 मार्च) को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह आशा भोसले और मोहम्मद रफी के गाए गए सदाबहार गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह मशहूर गाना असल में 1966 की फिल्म "तीसरी मंजिल" में दिखाया गया था जिसे शम्मी कपूर और आशा पारेख पर फिल्माया गया है.
इस वीडियो में माधुरी एक खूबसूरत व्हाइट साड़ी पहने हुए हैं और पॉपुलर ट्रैक पर लिप-सिंक करते हुए अपने शानदार मूव्स दिखा रही हैं. खास बात यह है कि एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन बिल्कुल हूबहू हैं. रील को शेयर करते हुए 'दिल तो पागल है' की एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "ओह मेरे सोना रे".
57 साल की माधुरी अक्सर 1990 के दशक के सदाबहार गानों पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपने बेहतरीन डांस मूव्स के लिए मशहूर एक्ट्रेस अक्सर बॉलीवुड के क्लासिक ट्रैक को रीक्रिएट करती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली माधुरी ने इससे पहले वेलवेट सूट में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं.
इस बीच 'देवदास' की एक्ट्रेस जयपुर में सितारों से सजे आईफा में परफॉर्म करती नजर आएंगी. माधुरी ने कहा, “आईफा हमेशा मेरे सफर का एक खास हिस्सा रहा है. पिछले कुछ सालों में आईफा ने मुझे मेरे कुछ सबसे प्यारे मोमेंट्स दिए हैं - चाहे वह दिल को छू लेने वाले परफॉर्मेंस के जरिए हो या दुनिया भर के फैन्स से जुड़ने के जरिए. आईफा इस बार अपनी ऐतिहासिक सिल्वर जुबली मना रहा है. भारतीय सिनेमा में इतने सालों तक हिस्सा बन कर गर्व महसूस करती हूं. संस्कृति और विरासत से समृद्ध शहर जयपुर, राजस्थान में परफॉर्म करना इस मील के पत्थर को और भी यादगार बनाता है. आर्ट, सिनेमा और दुनिया भर के दर्शकों को एकजुट करने वाले इस जश्न का हिस्सा बनना वास्तव में सम्मान की बात है.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं