मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. इस समय उन्हें स्टार प्लस के शो अनुपमा में काव्या का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मदालसा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री भी हैं. मदालसा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और यहां पर आए दिन अपनी तस्वीरें व मजेदार वीडियोज शेयर करती हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया है.
मदालसा शर्मा ने शेयर किया वीडियो
मदालसा शर्मा ने अपने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उन्हें ब्लैक कलर की शॉर्ट ट्यूब ड्रेस पहने ‘हवा में उड़ती जाए' गाने पर बड़े ही खूबसूरत अंदाज में डांस करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में मदालसा ब्लैक आउटफिट में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. इस डांस वीडियो को शेयर करते हुआ एक्ट्रेस ने येलो दिल के साथ ‘दिस सॉन्ग' कैप्शन दिया है. वीडियो को कुछ ही देर में 28 हजार से अधिक लाइक्स आ गए हैं. फैन्स ताबड़तोड़ उनके वीडियो पर कमेंट्स की बरसात भी कर रहे हैं.
वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आप बहुत क्यूट हैं कवी' तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ब्लैक आप पर बहुत सूट करता है'. एक और यूजर लिखते हैं, ‘ब्यूटीफुल गर्ल'. लोग हार्ट और फायर इमोजी के साथ भी मदालसा के डांस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. गौरतलब है कि इस समय मदालसा शर्मा को इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं.
ये भी देखें: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और रवीना टंडन मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं