
Loveyatri Box Office Collection Day 1: आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और वरिना हुसैन (Warina Hussain)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'लवयात्री' फिल्म की धीमी शुरुआत
पर्दे पर आयुष-वरिना की जोड़ी
पहले दिन कमाए इतने करोड़
Sui Dhaaga Box Office Collection Day 8: दूसरे वीकेंड पर अनुष्का शर्मा-वरुण धवन छाए, अभी तक इतने करोड़ कमाए
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म 'लवयात्री' ने ओपनिंग डे के मौके पर 1.75 से 2 करोड़ के बीच की कमाई कर सकी. फिल्म में आयुष शर्मा ने एक्टिंग में भरपूर प्रयास किया है. वहीं दूसरी ओर वरीना हुसैन की एक्टिंग भी प्रवाभी रही. बता दें, आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'लवयात्री' नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गयी है जो एक प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक है. यह रोमांटिक ड्रामा सलमान खान फिल्म्स का अगला वेंचर है. सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित है.
देखें ट्रेलर-
सपना चौधरी के दीवाने हुए मशहूर सिंगर अंकित तिवारी, बोले- 'मुझको भावे सपनाजी की गलियां...'
'लवयात्री' के लगभग सभी गाने यूट्यूब पर काफी पॉपुलर रहे, लेकिन अभी फिल्म हिट हो पाएगी या नहीं यह देखना बाकी है. लवयात्री फिल्म के 'चोगाड़ा', 'आंख लड़ जावे', 'रंगतारी' और 'तेरा हुआ' जैसे चार्टबस्टर गानों ने इंटरनेट पर काफी धमाल मचाया. गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित "लवरात्री" की कहानी आयुष शर्मा और वरिना हुसैन की प्रेम कहानी के इर्दगिर्द घूमती हुई नज़र आई.
"लवरात्री" में गरबा कहानी का एक अनिवार्य हिस्सा है इसलिए आयुष और वारिना को गरबा सीखने के लिए कठिन प्रशिक्षण से गुज़रना पड़ा था. आयुष और वारिना अक्सर गरबा अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो के साथ अपने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करते आये है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं