विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2021

Happy Lohri 2021: लोहड़ी पर यह पंजाबी गीत मौज-मस्ती को कर देंगे दोगुना, आप भी कहेंगे 'हैप्पी लोहड़ी'

Happy Lohri 2021: भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक लोहड़ी (Lohri Songs) 13 जनवरी के दिन पूरे उत्तर भारत में मनाया जाएगा खासकर पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार का अपना एक विशेष महत्व है.

Happy Lohri 2021: लोहड़ी पर यह पंजाबी गीत मौज-मस्ती को कर देंगे दोगुना, आप भी कहेंगे 'हैप्पी लोहड़ी'
Happy Lohri 2021: बॉलीवुड के इन फेमस लोहड़ी सॉन्ग (Lohri Songs) सुनकर आप भी झूम उठेंगे
नई दिल्ली:

Lohri 2021: लोहड़ी हर साल 13 जनवरी को मनाई जाती है और इस दिन आग जलाकर खूब जश्न मनाया जाता है.वैसे भी साल का पहला त्योहार 'लोहड़ी' होता है, इस वजह से यह त्योहार और भी खास हो जाता है. भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक लोहड़ी (Why Lohri Is Celebrated) 13 जनवरी (When Is Lohri) के दिन पूरे उत्तर भारत में मनाया जाएगा. खासकर पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार का अपना एक विशेष महत्व है. यह मकर संक्राति (Makar Sankranti) के एक दिन पहले मनाया जाता है. इस मौके पर लोग मक्की के दानों को भूनकर, रेवड़ी और गज्जक के साथ खाते हैं. आग जलाई जाती है और उसके इर्द-गिर्द घूमकर त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. 

लोहड़ी (Lohri 2021) के मौके लिए न सिर्फ बॉलीवुड पंजाबी सिंगर्स (Lohri Song Punjabi) ने भी कई गाने तैयार किए हैं. वैसे भी जश्न का मौका है तो रात के समय जब त्योहार मनाया जाता है तो लोग न सिर्फ गानों पर झूमते गाते हैं, बल्कि पुरानी परंपराओं को भी ताजा करते हैं. लोहड़ी (Lohri 2021) के एवरग्रीन प्ले लिस्ट की बात करें तो इसमें 'छल्ला', लठे दी चादर', 'लो आ गई लोहड़ी' जैसे कई गाने आप शामिल कर सकते हैं. फिल्म वीर ज़ारा का गाना 'लो आ गई लोहड़ी' 'यमला पगला दीवाना' का 'चढ़ा दे रंग और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गुड न्यूज़' का गाना 'लाल घाघरा' और 'सन ऑफ सरदार' का गाना 'तू कमाल दी' जैसे गाने सुनकर आप लोहड़ी पर अपने फ्रेंड्स, फैमिली के साथ पूरी रात झूम सकते हैं. आइए कुछ लोहड़ी स्पेशल गीतों पर नजर डालते हैं....

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com