
लीजा हेडन के बेटे का जन्म पिछले साल 17 मई में हुआ था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लीजा ने साझा किया बेटे के साथ क्यूट वीडियो
ढोलकी बजा रहा लीजा का बेटा
नरगिस फखरी बोलीं- कितने जल्दी बड़ा हो रहा है जैक
डिलिवरी के बाद बेटे के साथ लीजा हेडन का पहला फोटोशूट, एक्ट्रेस ने दिखाई सिजलिंग अदाएं
यह क्यूट वीडियो मां-बेटी की खास बॉन्डिंग को उगाजर करता है. वीडियो को अब तक 2 लाख 70 हजार से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि जैक कितने जल्दी बड़ा हो रहा है.
तस्वीर पर नरगिस फखरी का कमेंट.
बीच पर दिखा लीजा हेडन का बोल्ड अंदाज, देखें 3 महीने पहले मां बनीं एक्ट्रेस की Vacation Photos
'क्वीन' और 'शौकीन्स' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकीं लीजा हेडन ने सितंबर 2016 में अपनी मंगनी की घोषणा की थी और इसी साल 29 अक्टूबर में उन्होंने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की. वेडिंग फुकेट के एक बीच पर हुई थी. डीनो पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश उद्यमी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं.
मां की गोद में यूं आराम फरमा रहे लीजा हेडन के बेटे, वायरल हुई फोटो
17 मई, 2017 को लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे जैक लालवानी के जन्म की घोषणा की थी. लीजा के बेटे जैक अब 10 महीने के हो चुके हैं. बता दें, लीजा इन दिनों 'इंडियाज टॉप मॉडल' में बतौर जज नजर आ रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं