विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' का फैन्स कब से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म से लोग उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा देगी. हालांकि ऐसा कुछ भी नही होता दिख रहा है. अगर कलेक्शन की बात की जाए तो इसने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई इस फिल्म की ओपनिंग बेशक बंपर रही थी, लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पटखनी खा गई. वहीं अब तीसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही. शनिवार को वीकेंड के मौके पर भी फिल्म महज कुछ करोड़ कमा कर ही सिमट गई.
शानदार ओपनिंग के बाद हुआ बुरा हाल
पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाइगर' हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू भाषा में देश भर के लगभग 2,500 स्क्रीन पर रिलीज की गई है. ऐसे में लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि फिल्म की ओपनिंग शानदार तो रहेगी ही, साथ ही इतने टाइम से बॉक्स ऑफिस पर चल रहे फ्लॉप फिल्मों की चेन को भी यह तोड़ेगी. फिल्म की कमाई पहले दिन 16 करोड़ रही. तेलुगू भाषा में इसकी कमाई सबसे ज्यादा हुई. वहीं शुक्रवार को दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया. शुक्रवार को फिल्म ने महज 7.70 करोड़ का बिजनेस किया. बात करें शनिवार की तो तीसरे दिन विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ने 7 से 7.50 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है. अब लोगों की नजरें रविवार के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.
लाइगर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-
पहला दिन- 16.00 करोड़ रुपये (तेलुगू- 13.99, हिंदी- 1.3, तमिल- 0.5, मलयालम- 0.2, कन्नड़- 0.01)
दूसरा दिन- 7.4 करोड़ रुपये (तेलुगू- 2.92, हिंदी- 4.2, तमिल- 0.2, मलयालम- 0.08)
तीसरा दिन- 7 से 7.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 31.20 करोड़ रुपये (लगभग)
VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने चोटिल होने के बावजूद व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में की शिरकत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं