
दुनिया भर में मशहूर कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है. के-ड्रामा में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस ली सेओ-यी (Lee Seo-yi) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 43 साल की उम्र में 20 जून को उन्होंने अंतिम सांस ली, जिसकी आधिकारिक पुष्टि उनके मैनेजर सॉन्ग सेओ बिन ने 1 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की. ली सेओ-यी ने साउथ कोरिया की पॉपुलर सीरीज ‘द डिवोर्स इंश्योरेंस' में अहम किरदार निभाया था. वे इस कॉमेडी ड्रामा के पांचवें एपिसोड में एक बेकर के रोल में नजर आई थीं, जो उनके करियर का आखिरी ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस रहा. उनकी अचानक मौत से फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है.
मैनेजर सॉन्ग सेओ बिन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'एक सुंदर और विनम्र इंसान 20 जून को आसमान में एक सितारा बन गया. यह खबर बेहद दुखद है और मुझे पता है कि आप सब चौंक जाएंगे. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले'. उन्होंने यह संदेश ली के माता-पिता की ओर से साझा किया. हालांकि ली सेओ-यी की मृत्यु का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. उनके परिवार ने केवल निधन की पुष्टि की है लेकिन मौत से जुड़ी परिस्थितियों को गुप्त रखा गया है.
इससे पहले शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था, और अब ली सेओ-यी की मौत ने के-ड्रामा प्रेमियों को गहरे सदमे में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी यादों को साझा कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं