विज्ञापन

Mirzapur Leaked video: 'मिर्जापुर' के सेट से लीक हुआ वीडियो, वाराणसी के रामनगर किले में कालीन भैया का भौकाल

मिर्जापुर शो तो सुपरहिट हो चुका है और अब इन दिनों इस पर फिल्म बन रही है और इसकी शूटिंग वाराणसी में हो रही है. सेट से एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है.

Mirzapur Leaked video: 'मिर्जापुर' के सेट से लीक हुआ वीडियो, वाराणसी के रामनगर किले में कालीन भैया का भौकाल
Mirzapur Leaked video: मिर्जापुर के सेट से वीडियो लीक, कालीन भैया का पूरा स्वैग
नई दिल्ली:

एक्सेल एंटरटेनमेंट की मिर्जापुर उन सबसे पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है, जिसे पूरे देश के दर्शकों ने खूब सराहा है. समय के साथ ये शो लोगों का फेवरेट बन चुका है, और अब मिर्जापुर: द फिल्म () के ऐलान ने एक्साइटमेंट को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. अमेजन एमजीएम स्टूडियोज और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा पेश की गई ये फिल्म, पुनीत कृष्णा द्वारा बनाई गई है और भारत की सबसे बड़ी क्राइम थ्रिलर ओटीटी फ्रेंचाइज मिर्जापुर का एडेप्टेशन है. इसी बीच, 'मिर्जापुर: द फिल्म' की शूटिंग से लीक हुआ एक वीडियो (Mirzapur Leaked video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें दर्शकों को एक बार फिर अपने फेवरेट किरदारों को सेट पर देखकर जबरदस्त एक्साइटमेंट महसूस हो रही है. 

मिर्जापुर: द फिल्म के सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिससे रिलीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. वाराणसी के रामनगर किले और शहर की गलियों में पंकज त्रिपाठी को कालीन भैया और अली फज़ल को गुड्डू पंडित के रूप में शूटिंग करते देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

पुनीत कृष्णा द्वारा क्रिएट और गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी मिर्जापुर: द फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में सीरीज के आइकॉनिक किरदार जैसे कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फज़ल) और मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) के साथ अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे. देशभर में थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद यह फिल्म प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम की जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com