सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म जेलर के जरिए सभी को इंप्रेस किया और अब वह अपनी आने वाली फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam Trailer) के साथ तैयार हैं. ऐश्वर्या रजनीकांत की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के साथ रजनीकांत एक बार फिर पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं. हाल में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे देख फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर ने यकीनन फैंस को इम्प्रेस किया है और वे इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
लाल सलाम में रजनीकांत का कैमियो रोल
ट्रेलर के मुताबिक फिल्म विष्णु विशाल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका अतीत परेशानियों से भरा रहा और अब वह अपने गांव का नाम रोशन करने के लिए क्रिकेट को जरिया बनाता है. लीड रोल में विष्णु विशाल और विक्रांत हैं. इसके साथ ही रजनीकांत मोइदीन भाई के किरदार में एक अहम कैमियो रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा कपिल देव भी इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे. फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक सुनने को मिलेगा.
फिल्म की कहानी
फिल्म के कलाकारों में विग्नेश लिविंगस्टन, सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार और थम्बी रमैया, निरोशा और विवेक प्रसन्ना शामिल हैं. "लाल सलाम" के साथ 8 साल के ब्रेक के बाद फीचर फिल्म डायरेक्शन में ऐश्वर्या वापसी कर रही हैं. ट्रेलर देखने से पता चलता है कि फिल्म क्रिकेट की आड़ में धर्म, राजनीति और सत्ता के खेल को दिखाती है. विष्णु विशाल और विक्रांत दोनों फिल्म में खिलाड़ियों की भूमिका में नजर आएंगे, जो खेल के मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह संघर्ष करते नजर आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं