जिस तरह से बॉलीवुड स्टार्स हॉलीवुड में जाकर अपना नाम कमा रहे हैं, उसी तरह से कई हॉलीवुड स्टार्स भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं और यहां उन्हें खूब पसंद भी किया गया. उन्हीं में से एक हैं फिल्म लगान में गोरी मेम यानी कि एलिजाबेथ नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली रेचल शैले, जिन्होंने इस फिल्म में आमिर खान और गांव वालों को क्रिकेट सिखाने का काम किया था. इस फिल्म में रेचल के रोल को भी खूब पसंद किया गया था.
ऐसे में अब 22 साल बाद दोबारा रेचल ने भारतीय सिनेमा का रुख किया है और अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही नजर आने वाली है.
ये पूरी वेब सीरीज एक N.R.I व्यक्ति के लापता होने और उसकी मौत पर आधारित है, जिसमें दो पुलिस वाले हत्यारे को पकड़ने की कोशिश करते हैं.
ये वेब सीरीज 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. अब देखना होगा कि लगान की तरह ही क्या इस वेब सीरीज के जरिए भी रेचल दर्शकों के दिल में जगह बना पाती हैं?
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं