विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2023

22 साल बाद कुछ ऐसी दिखतीं हैं 'लगान' की एलिजाबेथ, अब ओटीटी पर देने जा रही हैं दस्तक

लगान फिल्म में गोरी मेम एलिजाबेथ का किरदार निभाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस रेचल शैली तो आपको याद होंगी? अब 22 साल बाद इस हॉलीवुड अदाकारा ने एक बार फिर इंडियन इंडस्ट्री का रुख किया है.

22 साल बाद कुछ ऐसी दिखतीं हैं 'लगान' की एलिजाबेथ, अब ओटीटी पर देने जा रही हैं दस्तक
लगान फेम 53 साल की रेचल का बदला लुक
नई दिल्ली:

जिस तरह से बॉलीवुड स्टार्स हॉलीवुड में जाकर अपना नाम कमा रहे हैं, उसी तरह से कई हॉलीवुड स्टार्स भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं और यहां उन्हें खूब पसंद भी किया गया. उन्हीं में से एक हैं फिल्म लगान में गोरी मेम यानी कि एलिजाबेथ नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली रेचल शैले, जिन्होंने इस फिल्म में आमिर खान और गांव वालों को क्रिकेट सिखाने का काम किया था. इस फिल्म में रेचल के रोल को भी खूब पसंद किया गया था.

ऐसे में अब 22 साल बाद दोबारा रेचल ने भारतीय सिनेमा का रुख किया है और अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही नजर आने वाली है.

22 साल में इतना बदल गया रेचल शैली का लुक

रेचल एक इंग्लिश एक्ट्रेस, मॉडल और ऑडियो प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने शो टाइम सीरीज द एल वर्ल्ड में हेलेना पीबॉडी और ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म लगान में एलिजाबेथ की भूमिका निभाई थी.

इस वेब सीरीज के जरिए करेंगी इंडियन इंडस्ट्री में कमबैक

22 साल बाद रेचल शैली इंडियन इंडस्ट्री में कमबैक के लिए तैयार हैं. जल्द ही उनकी वेब सीरीज कोहरा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें वो एक इंग्लिश लड़की का किरदार निभा रही हैं. इस वेब सीरीज में बरुण सोबती, सुरेंदर विकी, वरुण बडोला और हरलीन सेठी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. 

ये पूरी वेब सीरीज एक N.R.I व्यक्ति के लापता होने और उसकी मौत पर आधारित है, जिसमें दो पुलिस वाले हत्यारे को पकड़ने की कोशिश करते हैं.

ये वेब सीरीज 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. अब देखना होगा कि लगान की तरह ही क्या इस वेब सीरीज के जरिए भी रेचल दर्शकों के दिल में जगह बना पाती हैं?

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: