28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर रिलीज होने की चर्चा जोरों पर है. वहीं जब से भाईजान ने फिल्म की पहली झलक दिखाई है. फैंस इंतजार कर रहे हैं कि इस बार क्या सलमान खान अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन लगता है कि अब बॉलीवुड सुपरस्टार को थोड़ा डरने की जरुरत है. ऐसा हम नहीं बल्कि 27 मार्च को कथित तौर पर रिलीज होने जा रही L2E Empuraan का टीजर कह रहा है, जो 26 जनवरी के मौके पर कोच्ची में एक ग्रैंड इवेंट में रिलीज कर दिया गया है. टीजर में मोहनलाल को आइकॉनिक स्टीफन नेदुम्बली के रूप में वापसी करते हुए दिखाया गया है, जिन्हें अब्राहम खुरेशी या लूसिफर के नाम से भी जाना जाता है.
एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित एल2: एम्पुरान एक सिनेमाई एक्शन का वादा करती है. दो मिनट और 23 सेकंड का टीजर दमदार एक्शन सीन से भरपूर है, जो 64 वर्षीय मोहनलाल की लूसिफर के रूप में मचअवेटेड वापसी के लिए एक्साइटमेंट को बढ़ाता है. टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस और मंजू वारियर द्वारा निभाए गए लीड एक्टर्स देखने को मिल रही है. हालांकि अभी तक उनके किरदार क्या होंगे यह अभी मिस्ट्री ही है.
टोविनो का कैरेक्टर, जथिन रामदास, टीज़र की शुरुआत में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण उपस्थिति दिखाता है. जबकि पृथ्वीराज का कैरेक्टर जायद मसूद, को अंत में दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है. इस बीच, मंजू वारियर के रोल को अभी दिखाया नहीं गया है. 2019 की ब्लॉकबस्टर लूसिफर की अगली कड़ी के आसपास की साजिश को बढ़ा रही है.
मोहनलाल, टोविनो थॉमस, मंजू वॉरियर और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा एल2ई एम्पुरन में इंद्रजीत सुकुमारन, सानिया अयप्पन, अर्जुन दास, साईकुमार, सूरज वेंजारामूडु, सचिन खेडेकर और बैजू संतोष भी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 27 मार्च 2025 को पांच भाषाओं में रिलीज होने की तैयारी मेकर्स की है. जबकि इसके अगले दिन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सिकंदर के रिलीज होने की खबरें हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं