
L2 Empuran Box Office Collection Day 2: पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनीं एल 2 एम्पुरानी 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया. मोहनलाल की इस फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. जिस वजह से ये 2 दिन में ये सबसे जल्दी 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. एल 2 एम्पुरान का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसकी वजह से इसकी हर जगह तारीफ हो रही है.
100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एल 2 एम्पुरान ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 68 करोड़ की कमाई की थी. जिसने इंडिया में 21 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. एल 2 एम्पुरान के प्रोडक्शन हाउस ने दूसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
मेकर्स ने किया पोस्ट
एल 2 एम्पुरान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें 100 करोड़ लिखा हुआ है. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- अपने आप में सिकाडा. L2: Empuraan ने 48 घंटे से भी कम समय में दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इस असाधारण सक्सेस के लिए आप सभी का शुक्रिया.
मोहनलाल की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जो कई भाषाओं में रिलीज हुई है. ये फिल्म मलयालम, हिंदी, तमिल तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज हुई है. एल 2: एम्पुरान' ट्राइलॉजी यानी 3 पार्ट वाली फिल्म है. ये इस फ्रेंचाइजी का दूसरी पार्ट है.. साल 2019 में आई ‘लूसिफर' पहला पार्ट थी, जो ब्लॉकबस्टर हुई थी. अब दूसरा पार्ट रिलीज होकर कितना धमाल मचा पाता है. ये देखना होगा क्योंकि 30 मार्च के सलमान खान की सिकंदर भी रिलीज होने जा रही है. सिकंदर की वजह से एल2 एम्पुरान के कलेक्शन में गिरावट हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं