विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2018

Viral Video: इस विदेशी ऑर्केस्ट्रा ने जब बजाई 'कुछ कुछ होता है की धुन, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम

करण जौहर ने 1998 में 'कुछ कुछ होता है' से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. म्यूजिक और फिल्म दोनों ही सुपरहिट रहे थे.

Viral Video: इस विदेशी ऑर्केस्ट्रा ने जब बजाई 'कुछ कुछ होता है की धुन, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम
'कुछ कुछ होता है' फिल्म का पोस्टर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर हैं डायरेक्टर
शाहरुख खान थे हीरो
काजोल-रानी मुखर्जी थीं फिल्म में
नई दिल्ली: करण जौहर ने 1998 में 'कुछ कुछ होता है' से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. म्यूजिक और फिल्म दोनों ही सुपरहिट रहे थे और फिल्म बॉलीवुड के इतिहास में खास मुकाम भी रखती है. पिछले दिनों करण बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म का म्यूजिक जब ऑर्केस्ट्रा पर बजा तो सब मंत्रमुग्ध हो गए. 'कुछ कुछ होता है' को स्टटगार्ट चैंबर ऑर्केस्ट्रा ने बहुत ही खूबसूरत ढंग से बजाया है.

 
इसे सुनकर करण जौहर ने ट्वीट कियाः "इसे देखकर काफी उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं! कुछ कुछ होता है."
 
'कुछ कुछ होता है' ने कमाई और कामयाबी के कई रिकॉर्ड स्थापित किए थे. काजोल के काम को बहुत पसंद भी किया गया था. फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड से भी नवाजा गया था. इसने आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे और इसने चारों एक्टिंग कैटगरी (बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस) में पुरस्कार जीते थे. इस फिल्म से रानी मुखर्जी के करियर ने रफ्तार पकड़ी थी और वे एक पॉपुलर चेहरा बन गई थीं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: