टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) और क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं. दोनों एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस लुक को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं. अब दोनों को लेकर एक खबर फिर से सबका ध्यान खींच रही है. दरअसल, निया शर्मा (Nia Sharma) के घर खरीदने के बाद अब क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) ने भी पॉश इलाके में एक खरीदा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी भी दी है.
कंगना रनौत जिम में खूब बहा रहीं पसीना, बोलीं- जो फिट है, वो हिट है...देखें Video
क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) अपने सपने को पूरा कर काफी खुश हैं. उन्होंने ये लग्जरी घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में खरीदा है. क्रिस्टल डिसूजा ने फोटो को शेयर कर लिखा: "इस नए साल में मेरे नए घर में कदम." क्रिस्टल डिसूजा फोटो में अपने नए घर में घूमती दिख रही हैं. फैन्स उनकी फोटो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. अभी तक उनकी फोटो करीब 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
पति जैद दरबार फोन में थे बिजी, तभी Gauahar Khan उनके सामने करने लगी डांस और फिर... देखें Video
क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) से पहले निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने नए घर की फोटो शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था: "रहने के लिए नया घर… हैप्पी 2021. कोशिशें कभी बेकार नहीं जातीं और ये मैंने इस साल सीख लिया है." बता दें कि क्रिस्टल डिसूजा और निया शर्मा काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों की मुलाकात 'एक हजारों में मेरी बहना है' शो के जरिए हुई थी. दोनों के इस शो को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं