
Krrish 4 Confirmed: कृष 4 की चर्चा इन दिनों खूब सुनने को मिल रही है. हाल ही में कहा गया कि फिल्म का बजट 700 करोड़ का हो गया है, जिसके चलते फिल्म बनने को लेकर काफी अड़ंगा आ रहा था. लेकिन फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने कृष 4 को लेकर सबसे बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने एक्स पर जानकारी दी है कि कृष 4 के साथ ऋतिक रोशन डायरेक्टोरियल डेब्यू करते नजर आएंगे. जबकि आदित्य चोपड़ा और राकेश रोशन फिल्म को प्रोड्यूस करते हुए नजर आएंगे. इस खबर से फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
तरण आदर्श ने एक्स पर ऋतिक रोशन की कृष से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, यह ऑफिशियल है! ऋतिक रोशन भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म #कृष4 के साथ निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं! आदित्य चोपड़ा और राकेश रोशन द्वारा निर्मित, यह फिल्म 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर आएगी. एक शानदार सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए!
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में खबरें थीं कि फिल्म का बजट करीब 700 करोड़ रुपये बैठ रहा है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सोर्स ने दावा किया है कि कृष 4 के लिए भारी बजट की जरूरत है. लेकिन इसमें शामिल रिस्क के चलते कोई भी स्टूडियो 700 करोड़ रुपये का भारी इन्वेस्टमेंट करने को तैयार नहीं था. शुरुआत में ऋतिक ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को एक प्रोडक्शन पार्टनर हासिल करने का काम सौंपा था क्योंकि आनंद एक प्रोड्यूसर के रूप में भी जुड़े थे. हालांकि ऐसा नहीं होता दिखा है.
बता दें कि 2006 में आई फिल्म कृष कोई मिल गया का सीक्वल पार्ट था. इसका थर्ड पार्ट कृष-2 भी रिलीज हुआ था, जिसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा ने भी आईकॉनिक रोल प्ले किया था. साथ में विवेक ओबरॉय और कंगना रनौत विलेन के रूप में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं