विज्ञापन

दूल्हा और दुल्हन ने शादी में किया जोरदार डांस, लोग बोले- ऋतिक और कटरीना को टक्कर...

सोशल मीडिया पर दूल्हा और दुल्हन एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिल्कुल फिल्मों में हीरो और हीरोइन की तरह नाच रहे हैं.

दूल्हा और दुल्हन ने शादी में किया जोरदार डांस, लोग बोले- ऋतिक और कटरीना को टक्कर...
दूल्हा-दुल्हन निकले पक्के डांसर
नई दिल्ली:

शादी में सबसे खास पल होता है, जब रिश्तेदार नाचते- गाते हैं और शादी के समारोह में चार चांद उस समय  लग जाते हैं, जब दूल्हा और दुल्हन जमकर नाचते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का और लड़की ताल से ताल मिलाकर नाच रहे हैं. जिसे देखकर लोगों का कहना है कि जब दो डांसर शादी करते हैं, तो ऐसा ही डांस होता है.वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की शायद अपने संगीत के फंक्शन में एक साथ नाच रहे हैं.

हम सभी जानते है कि शादी ऐसे लड़के और लड़की के बीच में होनी चाहिए, जिनके मन और विचार मिलते हों, लेकिन अगर लड़के और लड़की के डांस के स्टेप भी आपस में मिल जाते हैं, तो जोड़ी कमाल की बनती है. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में लहंगा और चोली पहने लड़की डांस करना शुरू करती है, तभी कुर्ते और पजामे में लड़का उसे ज्वाइन करता है. वीडियो इतना शानदार है कि आपकी नजर एक मिनट के लिए भी नहीं हटेगी. बता दें, जहां इन दिनों दूल्हा और दुल्हन की ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह दोनों डांस नहीं कर पाते हैं, वहीं इन दोनों की वीडियो दिल जीत लेता है.

डांस का हर स्टेप्स काफी कमाल है और देखने से ऐसा लगेगा, जैसे डांस पूरी तरह से कोरियोग्राफ किया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. बता दें, लड़का और लड़की साल 2006 में आई फिल्म 'गुरु' के फेमस गाने 'तेरे बिना' पर डांस किया है. बता दें, इस गाने का म्यूजिक  एआर रहमान ने दिया था. इसे रहमान, मुर्तुजा खान, कादिर खान और चिन्मयी ने गाया था और गुलजार ने गाने के बोल लिखे थे. बता दें ये गाना अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय  बच्चन पर फिल्माया गया था.

बता दें, अब तक इस वीडियो तो 134,152 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और शानदार रिएक्शन दिए.  एक यूजर ने लिखा, दोनों का डांस किसी सपने की तरह लग रहा है, एक अन्य ने लिखा, भगवान जोड़ी को सलामत रखे, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि,'इन दोनों के डांस ने तो बॉलीवुड को भी फेल कर दिया है'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com